राष्ट्रीय: पायलटों पर दोषी ठहराना उचित नहीं अधीर रंजन चौधरी

पायलटों पर दोषी ठहराना उचित नहीं अधीर रंजन चौधरी
अहमदाबाद प्लेन क्रैश की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण हादसे की जिम्मेदारी कथित तौर पर पायलटों पर डाल रहा है। इस संबंध में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पायलटों को दोषी ठहराना उचित नहीं है, लोग कड़ी मेहनत और लगन के बाद पायलट बनते हैं।

बरहामपुर, 14 जुलाई (आईएएनएस)। अहमदाबाद प्लेन क्रैश की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण हादसे की जिम्मेदारी कथित तौर पर पायलटों पर डाल रहा है। इस संबंध में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पायलटों को दोषी ठहराना उचित नहीं है, लोग कड़ी मेहनत और लगन के बाद पायलट बनते हैं।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि हमारे देश के पायलट कड़ी मेहनत, लगन और पढ़ाई करते हैं, फिर उन्हें पहचान मिलती है। हालांकि, यह भी बताया जा रहा है कि विमान के मालिकाना हक वाली कंपनी ने एक खास स्विच में समस्या का बार-बार जिक्र किया। आरोप है कि जानकारी होने के बावजूद उन्होंने निगरानी और उसे ठीक करने की अनदेखी की, लेकिन ऐसा लगता है कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण इस हादसे में मारे गए दो पायलटों पर सारी जिम्मेदारी डालकर खुद को जिम्मेदारी से मुक्त करने की कोशिश कर रहा है।

उन्होंने कहा कि सारा दोष और जिम्मेदारी पायलटों के कंधों पर डाल दी जा रही है, इसकी उचित जांच होनी चाहिए। विमान कंपनी बोइंग और बड़ी कंपनियों के सभी विशेषज्ञों को बुलाकर और सारी जानकारी का विश्लेषण करने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाना चाहिए। हालांकि, मुझे नहीं लगता कि इन दो पायलटों को दोषी ठहराना और खुद को बचाना उचित है।

बता दें कि शुरुआती जांच की रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया का विमान टेकऑफ करने के 32 सेकेंड बाद ही आग का गोला बन गया। अब जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि टेकऑफ के तुरंत बाद विमान के दोनों इंजन बंद हो गए थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ। इस विमान हादसे में करीब 270 यात्रियों की मौत हो गई थी, जिनमें दोनों पायलट शामिल थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 July 2025 12:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story