धर्म: श्रावण की पहली सोमवारी बिहार के शिव मंदिरों में भक्तों का लगा तांता, गूंजे 'हर-हर महादेव' के जयकारे

श्रावण की पहली सोमवारी  बिहार के शिव मंदिरों में भक्तों का लगा तांता, गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे
भगवान शंकर का अतिप्रिय माना जाने वाला श्रावण मास की पहली सोमवारी पर बिहार के शिव मंदिरों में भी भक्तों का तांता लगा है। सभी शिवालयों पर भक्तों की लंबी कतारें हैं। श्रद्धालु धूप-दीप और मंत्रोच्चारण के बीच भगवान शिव की पूजा-अर्चना में लीन हैं। सुबह से ही मंदिरों में 'बम-बम भोले', 'हर-हर महादेव' के स्वर लोगों को ऊर्जा भर रहा है।

पटना, 14 जुलाई (आईएएनएस)। भगवान शंकर का अतिप्रिय माना जाने वाला श्रावण मास की पहली सोमवारी पर बिहार के शिव मंदिरों में भी भक्तों का तांता लगा है। सभी शिवालयों पर भक्तों की लंबी कतारें हैं। श्रद्धालु धूप-दीप और मंत्रोच्चारण के बीच भगवान शिव की पूजा-अर्चना में लीन हैं। सुबह से ही मंदिरों में 'बम-बम भोले', 'हर-हर महादेव' के स्वर लोगों को ऊर्जा भर रहा है।

भागलपुर के सुल्तानगंज में अजगैबीनाथ, मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ और सोनपुर के हरिहरनाथ में सुबह से ही भीड़ देखी गई। अजगैबीनाथ में श्रद्धालुओं ने पहले गंगा स्नान किया। इसके बाद गंगाजल लेकर कांवड़ यात्रा के लिए निकल पड़े। करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ यहां मौजूद है।

उल्लेखनीय है कि सुल्तानगंज से ही कांवड़िए उत्तरवाहिनी गंगा से जल उठाकर झारखंड के देवघर पहुंचते हैं और वहां बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करते हैं। इधर, मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर में भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। उत्तर बिहार का 'बाबा धाम' कहे जाने वाला मुजफ्फरपुर का बाबा गरीबनाथ धाम में प्रशासनिक सुरक्षा के बीच पहली सोमवारी को शिव भक्त जलाभिषेक कर रहे हैं।

मंदिर के पुजारी महंत अभिषेक पाठक ने कहा कि पहली सोमवारी पर अब तक एक लाख के आसपास श्रद्धालु भगवान गरीबनाथ पर जलाभिषेक कर चुके हैं। श्रद्धालुओं का आना अभी भी जारी है।

बता दें कि मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए शिव भक्त वैशाली के पहलेजा घाट से जल उठाकर पैदल करीब 40 किलोमीटर की दूरी तय कर मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ धाम पहुंचते हैं और जलाभिषेक करते हैं। प्रशासन की तरफ से अत्यधिक भीड़ होने के कारण अरघा के माध्यम से जलाभिषेक कराया जा रहा है। कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए भी प्रशासन ने अपनी तैयारी कर रखी है।

रोहतास के गुप्ता धाम में भी बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं और भगवान भोले की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। इधर, राजधानी पटना के भी सभी शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। शिवालयों के पास श्रावण महीने के कारण कई अस्थाई दुकानें भी खुल गई हैं। सावन की पहली सोमवारी की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात हैं। सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। सोमवार को लेकर शिवालयों तथा आसपास के इलाकों को आकर्षक ढंग से सजाया भी गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 July 2025 9:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story