राष्ट्रीय: नूंह में बरसात बनी आफत, सरकारी दफ्तरों के प्रांगण बने तालाब

नूंह में बरसात बनी आफत, सरकारी दफ्तरों के प्रांगण बने तालाब
हरियाणा में मानसूनी बारिश की शुरुआत हो चुकी है। नूंह में बादल जमकर बरस रहे हैं, यहां बारिश अब आफत बन गई है। बुधवार को भी यहां आसमान में बादल छाए रहे। सुबह से ही बरसात रुक-रुक कर होती रही।

नूंह, 16 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा में मानसूनी बारिश की शुरुआत हो चुकी है। नूंह में बादल जमकर बरस रहे हैं, यहां बारिश अब आफत बन गई है। बुधवार को भी यहां आसमान में बादल छाए रहे। सुबह से ही बरसात रुक-रुक कर होती रही।

नूंह शहर में पानी निकासी का सही इंतजाम नहीं होने के कारण रेड क्रॉस कार्यालय, कृषि विभाग कार्यालय, राजस्व ओल्ड रिकॉर्ड कार्यालय, माप-तौल कार्यालय, महिला पुलिस थाना का प्रांगण पानी से लबालब भर गया। लोगों को मजबूरी में कई फीट पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।

कृषि विभाग उपनिदेशक डॉक्टर वीरेंद्र देव आर्य ने बताया कि सुबह तक नूंह में 20 एमएम, पुन्हाना और तावडू में 13 एमएम बरसात हुई। वहीं, नगीना और फिरोजपुर झिरका क्षेत्र में बरसात नहीं हुई है।

वीरेंद्र देव आर्य ने बताया कि उन्होंने नगर परिषद नूंह के अधिकारियों से जलभराव की जल्द निकासी सुनिश्चित करने के बारे में बातचीत की है। दरअसल, नूंह शहर में पानी की निकासी का पुख्ता इंतजाम नहीं है। शहर का पानी शहर के अंदर ही इकट्ठा होता रहता है। ऐसे में जलभराव होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्‍होंने बताया कि नगर परिषद ने दो-तीन दिन में पानी निकासी कराने का भरोसा दिलाया है, लेकिन यहां हालत बद से बदतर हैं क्योंकि बादल लगातार बरस रहे हैं, ऐसे में पानी निकासी कैसे हो पाएगी, यह बड़ा सवाल है। शहर में ओल्ड रेस्ट हाउस, मेडिकल कॉलेज मोड, हामिद कॉलोनी, बस अड्डा के पीछे वाली कॉलोनी, शाहपुर नंगली कॉलोनी, विधायक आफताब अहमद आवास, बिजली विभाग कार्यालय से लेकर अस्पताल परिसर में पानी जमा है। यासीन मेव डिग्री कॉलेज प्रांगण, हिंदू सीनियर सेकेंडरी के आसपास वाले इलाके में भी जलभराव होने से लोगों को परेशानी हो रही है।

बता दें कि उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने एडवाइजरी जारी करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि किसी भी हालत में शहर में जलभराव की स्थिति ना बने यह सुनिश्चित किया जाए, लेकिन बरसात ने सभी इंतजामों और दावों की हवा निकाल कर रख दी। जिले के कई अन्य शहरों, कस्बों तथा गांवों में भी जलभराव की खबरें सामने आ रही हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 July 2025 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story