राजनीति: भाजपा सरकार अस्पतालों से मरीजों की लंबी लाइनों को खत्म कर रही है पंकज कुमार सिंह

नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने दावा किया है कि भाजपा सरकार के तहत सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही है और लंबी कतारों को कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं।
दांतों के इलाज के लिए भारी संख्या में लोग दिल्ली गेट स्थित मौलाना आजाद कॉलेज का रूख करते हैं। यहां पर मरीजों की भारी भीड़ रहती है। अब यहां पर एआई तकनीक से मरीजों के दांतों से संबंधित समस्या के बारे में बताया जाएगा। इस तकनीक से मरीजों को काफी लाभ होगा। उन्हें जल्द ही अपनी समस्या के बारे में पता चल सकेगा। जिससे उपचार भी तुरंत शुरू हो पाएगा।
बुधवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री मौलाना आजाद डेंटल इंस्टीट्यूट पहुंचे थे। यहां उन्होंने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि ये सिर्फ मशीनें नहीं हैं, ये एआई तकनीक है, जिसके जरिए दांतों की समस्याओं का पता लगाया जा सकेगा। आपके मुंह में किसी भी समस्या की पूरी जानकारी आपको सीधे आपके मोबाइल पर मिल जाएगी।
डाटा एंट्री ऑपरेटर पर विपक्ष के आरोप पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई काम नहीं है। इसीलिए वह डाटा एंट्री ऑपरेटर की बात कर रहे हैं। सौरभ भारद्वाज को न तो तथ्य पता हैं और न ही वह बोल सकते हैं। हमने एक हफ़्ते पहले डाटा एंट्री ऑपरेटरों के संबंध में आदेश जारी किए थे। आप हर अस्पताल के एमएस से इसकी पुष्टि कर सकते हैं। डाटा एंट्री ऑपरेटरों को हटाया नहीं गया है। जो टेंडर जारी किए गए हैं उसके अनुसार, नए डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती किए जाएंगे। पुराने वाले हटाए गए हैं तो विपक्ष को दर्द हो रहा है।
मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “आज मौलाना आजाद डेंटल इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली में अत्याधुनिक ‘स्कैनओएयर’ सुविधा का शुभारंभ किया गया। यह नई तकनीक दंत चिकित्सा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो एआई तकनीक से मरीजों की जांच प्रक्रिया को और अधिक सटीक, तेज और सहज बनाएगी। दिल्लीवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है, और इस दिशा में यह एक और मजबूत प्रयास है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 July 2025 10:10 PM IST