राष्ट्रीय: मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना बक्सर के दिव्यांगों के सपनों को मिली नई उड़ान

मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना  बक्सर के दिव्यांगों के सपनों को मिली नई उड़ान
बिहार सरकार की ओर से दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत दिव्यांग लाभुकों को 2 लाख रुपए की सहायता राशि तीन किस्तों में दी जा रही है। इसी क्रम में पहली किस्त के रूप में 50 हजार की राशि वितरित की गई, जिससे दिव्यांगजनों के सपनों को नई उड़ान मिली है।

बक्सर, 16 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार सरकार की ओर से दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत दिव्यांग लाभुकों को 2 लाख रुपए की सहायता राशि तीन किस्तों में दी जा रही है। इसी क्रम में पहली किस्त के रूप में 50 हजार की राशि वितरित की गई, जिससे दिव्यांगजनों के सपनों को नई उड़ान मिली है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में जिलाधिकारी के साथ लाभुक भी शामिल हुए। इस दौरान दिव्यांग संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हृदया यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बिहार के दिव्यांगजनों की ओर से सरकार को कोटि-कोटि धन्यवाद। उन्होंने कहा कि यह योजना उन लोगों के लिए आशा की किरण है, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन कर रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि हमारा मुद्दा पेंशन नहीं, रोजगार है। हमें सरकार से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोटी-कपड़ा और मकान चाहिए। इस योजना ने हमारे दिव्यांग भाइयों को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाया है। ट्रेनिंग मिल रही है, उद्योग शुरू हो रहे हैं। इससे उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है।

इस योजना का लाभ उठाकर कई दिव्यांगजन अब स्वरोजगार की दिशा में सफल कदम बढ़ा रहे हैं। बक्सर के रहने वाले लाभुक अभिषेक ने 'न्यू गुप्ता लाइन होटल' की शुरुआत की है। उनके पिता हरेंद्र शाह ने बताया कि मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना से मिली पहली किस्त ने उनके बेटे के व्यवसाय को मजबूती दी है।

हरेंद्र शाह ने बताया कि हमारे बेटे ने अपने दम पर होटल खोला है। सरकार की मदद से उसे आगे बढ़ने का मौका मिला है। हम इसके लिए आभार प्रकट करते हैं।

लाभुक अगस्त उपाध्याय और विष्णु पासवान ने भी सरकार की योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस योजना ने उनके आत्मसम्मान को बढ़ाया है और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का अवसर दिया है।

एक अन्‍य लाभुक ने कहा कि मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना निश्चित ही बिहार के दिव्यांगजनों के लिए एक नया उजाला लेकर आई है। रोजगार, सम्मान और आत्मनिर्भरता की ओर यह पहल एक प्रेरणा है, जो आने वाले समय में लाखों दिव्यांगजनों के जीवन में बदलाव ला सकती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 July 2025 11:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story