अपराध: राहुल फाजिलपुरिया की रेकी कर हमलावरों के साथ शेयर की थी लोकेशन, पुलिस पूछताछ में आरोपी का कबूलनामा

गुरुग्राम, 17 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, विशाल ने फायरिंग की वारदात से पहले राहुल फाजिलपुरिया की रेकी की थी। पुलिस ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसकी जानकारी दी।
पुलिस पीआरओ संदीप तुरान ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, "गुरुग्राम पुलिस को फायरिंग की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान घटनास्थल से गोलियों के निशान मिले। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई और घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी को फायरिंग के कुछ घंटों बाद ही बरामद कर लिया गया। इसके अलावा, फायरिंग की साजिश में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सोनीपत निवासी 25 वर्षीय विशाल के रूप में हुई है।"
पुलिस के अनुसार, विशाल कई बार गुरुग्राम आया और अलग-अलग गेस्ट हाउस में रुककर उसने सिंगर के आने-जाने की जानकारी जुटाई थी। वह फाजिलपुरिया के कब, कहां और कैसे जाने की रेकी करता था। वारदात वाले दिन भी उसने रेकी कर हमलावरों को सूचना दी थी।
पीआरओ संदीप तुरान ने कहा कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने फायरिंग की घटना से पहले राहुल फाजिलपुरिया की रेकी की थी और उसकी लोकेशन को उसने अपने साथियों के साथ शेयर किया था। इसके बाद आरोपियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसकी कस्टडी मांगी जाएगी, ताकि जांच में और भी पहलुओं का खुलासा किया जा सके।
पीआरओ संदीप तुरान ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे धमकी भरे पोस्ट के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा, "एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि किसी व्यक्ति को पीड़ित से पांच करोड़ रुपए लेने हैं और इसी पैसे के लेनदेन की वजह से घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस इस पोस्ट की जांच करेगी।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 July 2025 3:03 PM IST