राष्ट्रीय: हथियार लहराते हुए बाहर निकले अपराधी चश्मदीद

पटना, 17 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना के एक निजी अस्पताल में घुसकर अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मार देने की घटना के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर से सवाल उठाए जा रहे हैं।
इस बीच, एक चश्मदीद का कहना है कि हथियार लहराते हुए अपराधी बाहर निकले। चश्मदीद राजू कुशवाहा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पांच से छह अपराधी थे, जो छोटा हथियार रिवाल्वर हाथ में लिए बाहर निकले।
उन्होंने कहा कि उनके पिताजी भर्ती हैं और वह उनसे मिलने आए हैं। इसी दौरान उन्होंने अपराधियों को देखा। उन्होंने यह भी कहा, "मुझे भी भय हो गया कि कहीं हमें भी न मार दें। मेरे परिवार के लोग भी डर गए। यहां की सुरक्षा व्यवस्था सही नहीं है। अपराधी किसी को मार देंगे। यह घटना सुबह की है।" उन्होंने अपराधियों को प्रवेश करते नहीं देखे जाने की बात बताई।
बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती चंदन मिश्रा को अपराधियों ने गोली मार दी। हत्या के मामले में सजा काट रहे चंदन मिश्रा की तबीयत खराब होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसकी जानकारी मिलते ही विरोधी गुट ने उस पर गोली चला दी। पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने इस घटना की पुष्टि की है।
पटना एसएसपी के मुताबिक, बक्सर का कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा कई हत्याओं के मामले में आरोपी था और एक केस में उसे सजा भी मिल चुकी थी। वह बहुत खतरनाक अपराधी है, इसी वजह से कुछ दिन पहले उसे बक्सर से भागलपुर जेल भेजा गया था। इस दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि चंदन मिश्रा पर शायद विरोधियों ने गोली चलाई है। चंदन को कुछ गोलियां लगी हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। शूटर की तस्वीरें मिल गई हैं और अब उसकी पहचान की जा रही है। बक्सर पुलिस की मदद से शूटर को जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 July 2025 3:28 PM IST