राजनीति: असम में कांग्रेस नकारात्मक राजनीति कर रही है संजय निरुपम

असम में कांग्रेस नकारात्मक राजनीति कर रही है  संजय निरुपम
राहुल गांधी ने असम में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सत्ता आने पर हिमंत बिस्वा सरमा को जेल भेजा जाएगा। राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार करते हुए असम के सीएम सरमा ने कहा कि राहुल खुद जमानत पर हैं और उन पर कई केस चल रहे हैं। ऐसे में राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने कहा कि कांग्रेस असम में नकारात्मक राजनीति कर रही है।

मुंबई, 17 जुलाई (आईएएनएस)। राहुल गांधी ने असम में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सत्ता आने पर हिमंत बिस्वा सरमा को जेल भेजा जाएगा। राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार करते हुए असम के सीएम सरमा ने कहा कि राहुल खुद जमानत पर हैं और उन पर कई केस चल रहे हैं। ऐसे में राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने कहा कि कांग्रेस असम में नकारात्मक राजनीति कर रही है।

शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि किसी भी राज्य में सरकार बनाने का उद्देश्य विकास और जनता का कल्याण होना चाहिए। लेकिन कांग्रेस पार्टी, जिसका भविष्य ही संदिग्ध है, असम में नकारात्मक राजनीति कर रही है। हाल ही में राहुल गांधी ने असम में कार्यकर्ताओं से कहा कि उनकी सरकार आने पर मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को जेल भेजेंगे। क्या यह किसी सरकार का एजेंडा हो सकता है? सरकार का उद्देश्य सकारात्मक होना चाहिए, न कि बदले की भावना से प्रेरित। कांग्रेस की यह सोच असम में पूरी तरह विफल होगी और वे फिर चुनाव आयोग पर दोष मढ़ते नजर आएंगे।

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के महागठबंधन में शामिल होने के प्रस्‍ताव पर निरुपम ने कहा कि बिहार में कांग्रेस, आरजेडी और तथाकथित सेक्युलर दलों का महागठबंधन है, जो हमेशा ओवैसी की पार्टी पर वोट काटने का आरोप लगाती है। लेकिन जब ओवैसी ने महागठबंधन में शामिल होने का प्रस्ताव दिया, तो कांग्रेस और आरजेडी ने अहंकारवश उसे ठुकरा दिया। यह दर्शाता है कि वह बिहार को अपनी जागीर समझते हैं। अगर आप सच में सेक्युलर हैं तो सभी सेक्युलर पार्टियों को साथ लाना चाहिए। ओवैसी की पार्टी को रोकने का कोई अधिकार अब इनके पास नहीं है। लोकतंत्र में हर पार्टी को चुनाव लड़ने का अधिकार है।

प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना पर निरुपम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य देश के अन्नदाता किसानों के जीवन में खुशहाली लाना है। क्योंकि यदि किसान सुखी रहेगा तो पूरा देश समृद्ध रहेगा। इसी सोच के तहत कृषि धन-धान्य योजना की शुरुआत की गई है, जिसके माध्यम से आम किसानों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना को लेकर यह जानकारी सामने आई है कि लगभग 1.7 करोड़ किसानों को इस योजना की किस्त पहुंचा दी गई है। यह पहल किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक अहम कदम है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 July 2025 8:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story