अपराध: कानपुर छात्रा से छेड़खानी करने वाला आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
कानपुर, 18 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक छात्रा से सरेराह छेड़खानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह मुठभेड़ चकेरी थाना क्षेत्र में हुई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने एक 12वीं की छात्रा के साथ अश्लील हरकतें की थीं और उस पर अश्लील टिप्पणियां की थीं। यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद कानपुर पुलिस तुरंत हरकत में आई। पीड़िता की तहरीर पर चकेरी थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार टीमों का गठन किया। चकेरी के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक मोटरसाइकिल से छात्रा के साथ छेड़खानी करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई।
कानपुर पूर्व के डीसीपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि 17 जुलाई की रात करीब 10 बजे आरोपी आदित्य गुप्ता के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस दौरान आदित्य ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की और उसके दाहिने पैर में गोली लगी। इसके बाद आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
मौके से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल और एक अवैध हथियार भी बरामद किया है। आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 16 जुलाई को दर्ज मुकदमे में आदित्य गुप्ता नामजद आरोपी था, जो घटना के बाद से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी और अंततः मुठभेड़ के जरिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 July 2025 8:51 AM IST