राजनीति: टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित करना भारत की बड़ी जीत रक्षा विशेषज्ञ

ग्रेटर नोएडा, 18 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिका की ओर से द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को आतंकी संगठन घोषित करने पर रक्षा विशेषज्ञों ने इसे भारत की जीत बताई है।
रक्षा विशेषज्ञ संजय कुलकर्णी ने शुक्रवार को आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा कि अमेरिका की घोषणा भारत की एक बड़ी जीत है। अमेरिका ने टीआरएफ को एक आतंकवादी संगठन घोषित किया है। इसी टीआरएफ ने शुरुआत में पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी और बाद में खुद को इससे अलग करने की कोशिश की थी। अमेरिका ने इसे आतंकी संगठन घोषित किया है। यह साफ दर्शाता है कि पाकिस्तान आतंकवाद का सौदागर है। वह अपने यहां आतंकियों को पनाह देता है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पहलगाम का बदला लिया और आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया, क्योंकि पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान का ही हाथ था।
उन्होंने कहा कि अमेरिका ने साफ कर दिया है कि टीआरएफ एक आतंकी संगठन है और इसकी मदद करने वालों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा।
रक्षा विशेषज्ञ कर्नल (सेवानिवृत्त) शिवदान सिंह ने बताया कि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के माध्यम से शिखर सम्मेलनों और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पहलगाम आतंकी हमले के गंभीर मुद्दे को उठाया गया। भारतीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों में गया और बताया कि कैसे पहलगाम आतंकवादी हमले में टीआरएफ का हाथ था। टीआरएफ ने खुद हमले की जिम्मेदारी ली थी।
रक्षा विशेषज्ञ के अनुसार, हाल के दिनों में भारत-पाकिस्तान के बीच जिस तरह का माहौल रहा और उसमें अमेरिका की भूमिका से भारत के साथ इमेज खराब हुई थी, उस इमेज को ठीक करने के लिए टीआरएफ को अमेरिका ने आतंकी संगठन घोषित किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 July 2025 4:28 PM IST