व्यापार: टॉप वेडिंग डेस्टिनेशन बन सकता है भारत, इंडस्ट्री के जरिए युवाओं को बनाया जा सकता है सशक्त पीएचडीसीसीआई

टॉप वेडिंग डेस्टिनेशन बन सकता है भारत, इंडस्ट्री के जरिए युवाओं को बनाया जा सकता है सशक्त  पीएचडीसीसीआई
पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष हेमंत जैन ने शुक्रवार को कहा कि भारत के युवाओं के लिए मनोरंजन अब एक विकल्प नहीं बल्कि एक आवश्यकता है। उन्होंने पीएम मोदी के उस दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला, जिसमें इंडियन वेडिंग इंडस्ट्री को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का एक स्तंभ बनाने की बात कही गई है।

नई दिल्ली, 18 जुलाई (आईएएनएस)। पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष हेमंत जैन ने शुक्रवार को कहा कि भारत के युवाओं के लिए मनोरंजन अब एक विकल्प नहीं बल्कि एक आवश्यकता है। उन्होंने पीएम मोदी के उस दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला, जिसमें इंडियन वेडिंग इंडस्ट्री को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का एक स्तंभ बनाने की बात कही गई है।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए हेमंत जैन ने कहा, "जैसा कि पीएम मोदी का कहना है भारत को टॉप वेडिंग डेस्टिनेशन बनाया जा सकता है। हमारा मानना है कि भारत की करीब 65 प्रतिशत आबादी यंग है, जिसे इस इंडस्ट्री के जरिए सशक्त बनाया जा सकता है। हम एक ऐसा मंच पेश करते हैं, जिसके जरिए हमारे देश के युवा न केवल अपने टैलेंट को शाइन कर सकते हैं बल्कि सशक्त भी बन सकते हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि लाइव एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री जो कभी 1000 करोड़ की हुआ करती थी आज 12,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की हो गई है। वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए भारत सांस्कृतिक रूप से समृद्ध है, अलग-अलग मौसम के साथ देश में हर किसी के लिए अवसर मौजूद हैं।

पीएचडीसीसीआई ने पहली बार उभरती मनोरंजन इंडस्ट्री पर केंद्रित समिट फन-टैस्टिक 2025 की शुरुआत की है। फन-टैस्टिक 2025 एंटरटेनमेंट समिट, भारत में लाइव एंटरटेनमेंट, कॉन्सर्ट और इवेंट की जीवंत दुनिया का जश्न मनाने के लिए पीएचडी हाउस, नई दिल्ली में आयोजित किया गया।

भारत में मनोरंजन एक मल्टी-बिलियन डॉलर का उद्योग है, इसके अंतर्गत लाइव एंटरटेनमेंट सेगमेंट आता है, जिसमें कॉन्सर्ट, वेडिंग्स, कॉर्पोरेट इवेंट और नाट्य शामिल हैं। अगले तीन वर्षों में उद्योग के 18 प्रतिशत सीएजीआर से बढ़कर 2026 तक 143 अरब रुपए तक पहुंचने का अनुमान है।

पीएचडीसीसीआई की एंटरटेनमेंट कमिटी के अध्यक्ष राजीव जैन ने आईएएनएस से कहा, "पीएचडीसीसीआई फन-टैस्टिक 2025 इवेंट के साथ अपने 120 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है। वेडिंग इंडस्ट्री 7.5 लाख करोड़, कॉन्सर्ट इंडस्ट्री 13 हजार करोड़ की हो गई है। हर बड़ा कलाकार आज भारत के साथ काम करना चाहता है। हमें लगता है कि जिस तेजी से यह इंडस्ट्री आगे बढ़ रही है आने वाले दस वर्षों में एक वेडिंग टूरिज्म होगा और एक वेडिंग मंत्रालय भी होगा, जो वेडिंग, कॉन्सर्ट और बाकी सारे इवेंट्स को मैनेज करेगा।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 July 2025 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story