राजनीति: ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के लाभार्थियों ने कहा-पीएम मोदी से मिलने का सपना पूरा हुआ

‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के लाभार्थियों ने कहा-पीएम मोदी से मिलने का सपना पूरा हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी पहुंचे, यहां से पीएम मोदी ने करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात प्रदेश के लोगों को दी। इस दौरान उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से घर की चाबी सौंपी। घर की चाबी मिलने के बाद लाभार्थियों ने पीएम मोदी का आभार जताया है। लाभार्थियों ने कहा कि पीएम मोदी से मिलने का सपना पूरा हुआ।

मोतिहारी, 18 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी पहुंचे, यहां से पीएम मोदी ने करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात प्रदेश के लोगों को दी। इस दौरान उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से घर की चाबी सौंपी। घर की चाबी मिलने के बाद लाभार्थियों ने पीएम मोदी का आभार जताया है। लाभार्थियों ने कहा कि पीएम मोदी से मिलने का सपना पूरा हुआ।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत घर का सपना पूरा होने के बाद लाभार्थी सरस्वती कुमारी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से घर की चाबी मिलना किसी सपने के साकार होने जैसा लगता है। मंच पर पहुंचकर बहुत खुशी हुई, जब पीएम मोदी ने मेरे परिवार का हालचाल जाना तो मन खुश हो गया। यह हमारे लिए कभी न भूल पाने वाला पल है। उन्होंने बताया कि साल 2022 में इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था। इस योजना के तहत जो सहायता राशि मिली, उससे पक्के मकान का सपना पूरा हो गया है। पीएम मोदी देशहित में अच्छा काम कर रहे हैं, वह गरीबों के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं।

लाभार्थी लीलावती देवी ने बताया कि पीएम मोदी से मिलकर बहुत खुशी हो रही है। पीएम मोदी ने परिवार के बारे में पूछा कि पक्का मकान बन गया, सब अच्छे से रहते हैं। लाभार्थी ने कहा कि पीएम मोदी बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि वह यूं ही देश और बिहार की प्रगति के लिए निरंतर कार्य करते रहें।

शफी आलम ने बताया कि बिहार के लोगों के लिए यह बहुत बड़ी बात है कि पीएम मोदी जब भी बिहार आते हैं तो ढेर सारी खुशियां लेकर आते हैं। आज उन्होंने मुझे पक्के मकान की खुशी दी है। मंच पर पीएम मोदी से मिलकर काफी अच्छा लगा। पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। पीएम ने बिहार के लोगों के लिए करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात दी है। वह लगातार गरीबों के हित में कार्य कर रहे हैं।

बबीता देवी ने बताया कि पीएम से मुलाकात कर बहुत खुशी हो रही है। पीएम मोदी ने हमारा हालचाल लिया। वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। उनकी लाभकारी योजनाओं से गरीबों को काफी सुविधाएं मिल रही हैं।

राजेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास मिला है। बिहार के गरीबों को मुख्यधारा में लाने के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। पीएम से मिलकर काफी अच्छा लगा, वह काफी अच्छा काम कर रहे हैं। उनकी योजनाओं से गरीबों को लाभ हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ उन्हें 2024 में मिला है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 July 2025 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story