राजनीति: कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में सरकार बनाने की रणनीति तैयार होगी उमंग सिंघार

धार, 18 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि धार जिले के मांडव में होने वाला कांग्रेस का दो दिवसीय नव संकल्प शिविर कोई प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं है। यह शिविर 2028 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लेने के लिए आयोजित किया जा रहा है। उमंग सिंघार ने मांडव में शिविर की तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि पार्टी के विधायक और नेता मिलकर सरकार बनाने की रणनीति पर चर्चा करेंगे।
संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मांडव का यह शिविर किसी तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं है। कांग्रेस पार्टी और उसके नेता 2028 के चुनाव के मद्देनजर नव संकल्प शिविर आयोजित कर रही है। इसमें विधायक और पार्टी के नेता संकल्प लेंगे कि किस तरह से मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाई जाए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस मंथन करेगी, भाजपा द्वारा झूठा प्रचार किया जाता है, उनके खिलाफ कैसे रणनीति बनाएं, कैसे विधायक मजबूती से विधानसभा में सरकार के झूठे वादों को सामने लाएं, इसकी रणनीति बनेगी।
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार असफल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार युवाओं को नौकरी, पिछड़ों को आरक्षण और आदिवासी-दलित वर्ग को जंगल की जमीन पर कब्जा नहीं दिला पाई। उनका कहना है कि भाजपा सिर्फ अपनी ब्रांडिंग करती है और जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं देती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विचार-मंथन करेगी कि भाजपा के झूठे प्रचार का जवाब कैसे देना है। इसके लिए रणनीति बनाई जाएगी कि विधायक विधानसभा में सरकार के झूठे वादों को मजबूती से कैसे उजागर करें। इसी को देखते हुए 21 और 22 जुलाई को मांडव में विधायकों का "नव संकल्प शिविर" आयोजित होगा।
उन्होंने आगे कहा कि इस शिविर में दिल्ली से वरिष्ठ कांग्रेस नेता वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे। सुप्रिया श्रीनेत और अजय माकन जैसे नेता भी शामिल होंगे। शिविर में मिशन 2028 और जनता के मुद्दों पर चर्चा होगी ताकि भाजपा के झूठे वादों को विधानसभा में उजागर किया जा सके।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 July 2025 6:30 PM IST