अपराध: जेजे अस्पताल की रेजिडेंट डॉक्टर ने की आत्महत्या की कोशिश, जांच के लिए दो समितियां गठित

मुंबई, 18 जुलाई (आईएएनएस)। मुंबई के जेजे अस्पताल की महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने आत्महत्या की कोशिश की है। इस मामले की जांच के लिए दो समितियां गठित की गई हैं।
जानकारी के अनुसार, मुंबई के जेजे अस्पताल में 28 वर्षीय रेजिडेंट डॉक्टर ने आत्महत्या का प्रयास किया। महिला डॉक्टर ने कथित तौर पर एंग्जायटी और नींद न आने की समस्या में दी जाने वाली दवाएं खा ली थीं। इसके बाद उनके साथियों ने अस्पताल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में डॉक्टर को एडमिट कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
जेजे पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक, रेजिडेंट डॉक्टर ने एक साथ कई गोलियां खा ली थीं। हालांकि, अब वह ठीक है और इलाज चल रहा है। आत्महत्या की कोशिश की घटना के बाद जेजे अस्पताल प्रशासन और मेडिकल शिक्षा व संशोधन संचालनालय (डीएमईआर) ने अलग-अलग दो जांच समितियां गठित की हैं। जहां एक समिति अस्पताल के आंतरिक स्तर पर जांच कर रही है तो वहीं डीएमईआर की समिति रेजिडेंट डॉक्टरों, फैकल्टी और प्रशासनिक कर्मचारियों के बयान दर्ज कर रही है।
यह रेजिडेंट डॉक्टर मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। उसके परिजनों को इस घटना के बारे में सूचना दे दी गई है। इसे लेकर जेजे अस्पताल के डीन डॉ. अजय चंदनवाले ने कहा कि हमने इस मामले की जांच के लिए कमेटी बना दी है। इसके अलावा डीएमईआर ने भी कमेटी गठित की है। आखिर आत्महत्या की कोशिश क्यों की गई? इसकी जांच जारी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 July 2025 11:45 PM IST