राजनीति: पहचान पत्र के बिना विधानभवन में न मिले प्रवेश सीएम फडणवीस

पहचान पत्र के बिना विधानभवन में न मिले प्रवेश  सीएम फडणवीस
महाराष्ट्र विधानभवन के परिसर में हुए झगड़े पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के फैसले को सही बताया। उन्होंने पहचान पत्र के साथ विधान भवन में एंट्री देने की बात कही।

मुंबई, 18 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र विधानभवन के परिसर में हुए झगड़े पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के फैसले को सही बताया। उन्होंने पहचान पत्र के साथ विधान भवन में एंट्री देने की बात कही।

दरअसल, गुरुवार को विधान भवन में हुई झड़प के दौरान भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर के समर्थकों और एनसीपी (एसपी) के कार्यकर्ता नितिन देशमुख के बीच झगड़ा हुआ था। विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने सत्र के दौरान विजिटर्स के प्रवेश पर रोक लगा दी।

पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "विधानभवन के परिसर में जो झगड़ा हुआ, वो गलत है। इस मामले में कुछ तो अनुशासन होना चाहिए। जहां कोई भी किसी के साथ आ रहा है, हम देखें तो सर्जेराव टकले पर 6 मामले दर्ज हैं। वहीं, नितिन देशमुख पर 8 मामले दर्ज हैं। दोनों के खिलाफ इतने मामले दर्ज हैं और वे विधानभवन में आकर झगड़ा करते हैं, जो ठीक नहीं है। सदस्यों को इस पर ध्यान देना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "इस मामले में अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने जो फैसला लिया है, वह सही है, लेकिन हम सदन को हमेशा के लिए जनता के लिए बंद नहीं कर सकते। हमने इस सदन में बहुत अच्छे बदलाव किए हैं। हमने सदन की सूरत बदल दी है, अब इस सदन का अगला सत्र मार्च में ही होगा। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।"

फडणवीस ने कहा, "मैंने देखा है कि बहुत से लोग बिना किसी की इजाजत के अंदर आ जाते हैं। कैसे आते हैं? अगर दो-चार लोग आ जाएं, तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन चिंता इस बात की है कि अगर उनमें से कोई यहां आकर किसी आतंकवादी घटना को अंजाम दे, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? इसलिए यहां की सुरक्षा व्यवस्था बदलनी चाहिए और अंदर आने वाले हर व्यक्ति को पहचान पत्र के साथ अंदर आने दिया जाना चाहिए। अगर किसी व्यक्ति के पास पहचान पत्र नहीं है, तो सुरक्षा गार्ड उसे बाहर निकाल दें। जब तक ऐसा नहीं होगा, स्थिति नहीं सुधरेगी।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 July 2025 11:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story