राजनीति: चिराग पासवान चुप रहेंगे तो बिहार की जनता माफ नहीं करेगी मृत्युंजय तिवारी

पटना, 19 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया कि अगर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बिहार की कानून व्यवस्था पर खुलकर अपनी बात नहीं रखते हैं, तो बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।
प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर चिराग पासवान के तीखे सवालों की राजद नेता ने सराहना की। उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि वह सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन वह केंद्र में मंत्री भी हैं और सवाल भी उठा रहे हैं। दोनों चीजें एक साथ कैसे हो सकती हैं? बिहार की जनता के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इसीलिए, उन्हें खुलकर सामने आना चाहिए।
शनिवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है। चिराग पासवान लगातार सवाल उठा रहे हैं। उन्हें अच्छी तरह पता है कि जदयू और भाजपा मिलकर सत्ता का सुख भोग रही हैं। अगर चिराग पासवान को सचमुच बिहार के हितों की परवाह है, तो उन्हें खुलकर सामने आना चाहिए। यह दिखावटीपन का खेल बंद होना चाहिए।
तिवारी के अनुसार, चिराग पासवान को बिहार में व्याप्त अराजकता और आपराधिक राज के खिलाफ खुलकर आवाज उठानी चाहिए, क्योंकि अगर वह अभी चुप रहे, तो भविष्य में बिहार की जनता उन पर भरोसा भी नहीं करेगी। अभी वह कोई फैसला नहीं ले पा रहे हैं। वह सरकार का हिस्सा होते हुए भी उसकी आलोचना कर रहे हैं।
तिवारी ने कहा कि जनता समझ रही है कि वह कानून व्यवस्था पर सवाल पूछकर विधानसभा चुनाव में अधिक सीट पाने के लिए एनडीए पर दबाव बना रहे हैं।
कांग्रेस की ओर से आयोजित रोजगार मेले पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस रोजगार मेला लगा रही है तो इसमें हमें कोई दिक्कत नहीं है। रोजगार मेला तो लगना चाहिए। कांग्रेस लगा रही है तो यह अच्छी बात है।
कांग्रेस की ओर से पटना में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस रोजगार मेले के पीछे कांग्रेस का मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिलाया जाए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 July 2025 12:36 PM IST