अपराध: बिहार पटना में लूटपाट के दौरान महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बिहार पटना में लूटपाट के दौरान महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष भी पुलिस पर सवाल उठा रहा है। पुलिस भी आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास में जुटी है। हालिया मामला पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां लूटपाट के नियत से एक घर में घुसे लोगों ने एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी और फरार हो गए।

पटना, 19 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष भी पुलिस पर सवाल उठा रहा है। पुलिस भी आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास में जुटी है। हालिया मामला पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां लूटपाट के नियत से एक घर में घुसे लोगों ने एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी और फरार हो गए।

पुलिस अब सभी तकनीक की मदद से मामले की जांच कर रही है। पूरा मामला फुलवारी शरीफ के आदर्श नगर मोहल्ले का बताया जा रहा है। करीब दो से तीन बजे रात को लूटपाट के नियत से कुछ लोग एक घर में घुसे और घटना को अंजाम दिया।

इस दौरान अपराधियों ने एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी। मृतक महिला की पहचान शांति देवी (65) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि अपराधियों ने गैस कटर से दरवाजे को काटा है और फिर घर में दाखिल हुए हैं।

इसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। फुलवारी शरीफ थाना पुलिस सहित नगर पुलिस अधीक्षक (ईस्ट) भानु प्रताप सिंह और फुलवारी शरीफ के पुलिस उपाधीक्षक भी शनिवार को घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

नगर पुलिस अधीक्षक (ईस्ट) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस सभी वैज्ञानिक तरीकों से मामले की अनुसंधान कर रही है। शुरुआत में यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि हमलावर शांति देवी का ही कोई बहुत करीबी है, जिसे इनके हर रूटीन की जानकारी है।

उन्होंने कहा कि दरवाजे को बहुत ही बारीकी से काटकर व्यवस्थित रखा गया। कमरे में अलमारी को भी घटना के बाद बंद किया गया। उन्होंने कहा कि घटना कितने बजे की है, वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल जाएगा। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 July 2025 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story