सुरक्षा: झारखंड पुलिस की नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार बरामद

झारखंड पुलिस की नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार बरामद
राज्य में नक्सलियों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए झारखंड पुलिस लगातार कई जिलों में युद्धस्तर पर ऑपरेशन चला रही है। इस बीच बोकारो जिले में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली।

बोकारो, 19 जुलाई (आईएएनएस)। राज्य में नक्सलियों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए झारखंड पुलिस लगातार कई जिलों में युद्धस्तर पर ऑपरेशन चला रही है। इस बीच बोकारो जिले में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली।

बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली है। बोकारो पुलिस को दो बंडल कोडेक्स वायर, एसएलआर राइफल के 20 राउंड जिंदा कारतूस, एक एसएलआर राइफल, एक इंसास की मैगजीन, एक एसएलआर की मैगजीन और एक डेटोनेटर बरामद हुए हैं। बोकारो के गोमिया प्रखंड के काशी ताड़ जंगल में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है।

नक्सलियों के खात्मे के लिए बोकारो पुलिस, सीआरपीएफ कोबरा 209 बटालियन और झारखंड जगुआर हर स्तर पर नक्सल ऑपरेशन और सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान 16 जुलाई को बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोर डेरा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो नक्सलियों को पुलिस बल ने मार गिराया था। वहीं, एक सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का जवान नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने में शहीद हो गया।

बोकारो पुलिस गोमिया थाना क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही थी, जिस दौरान बड़ी कामयाबी मिली। बोकारो पुलिस का मानना है कि नक्सलियों की इतनी अधिक मात्रा में सामग्री जब्त होना एक बड़ी कामयाबी है। जल्द ही बोकारो नक्सल मुक्त हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि झारखंड पुलिस ने इस वर्ष राज्य को नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य तय किया है। पुलिस के अनुसार, अब तक इस साल 16 नक्सलियों को मार गिराया गया है। इसके अलावा 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। पिछले साल 2024 में पुलिस ने 244 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था, जबकि नौ नक्सली मारे गए थे। 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया था।

आत्मसमर्पण करने वालों में चार जोनल कमांडर, एक सब जनरल कमांडर और तीन एरिया कमांडर शामिल थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 July 2025 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story