राजनीति: राहुल गांधी से देशभक्ति की उम्मीद करना बेमानी है संजय जायसवाल

राहुल गांधी से देशभक्ति की उम्मीद करना बेमानी है संजय जायसवाल
भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर सख्त ऐतराज जताया, जिसमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को आधार बनाकर भारत सरकार से सवाल पूछा था।

पटना, 20 जुलाई (आईएएनएस)। भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर सख्त ऐतराज जताया, जिसमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को आधार बनाकर भारत सरकार से सवाल पूछा था।

ट्रंप ने दावा किया था कि मई 2025 में भारत-पाकिस्तान संघर्ष (ऑपरेशन सिंदूर) के दौरान पांच लड़ाकू विमान मार गिराए गए। राहुल गांधी ने वीडियो शेयर कर पूछा कि 'मोदी जी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है।'

राहुल के इस सवाल पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी से देशभक्ति की उम्मीद करना बेमानी है।

रविवार को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद ने कहा कि राहुल गांधी ने पुलवामा और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी यही किया था। उन्हें भारत की परवाह नहीं है। जब गलवान घाटी में झड़पें हुईं, तो वह चीनी राजदूत के साथ भोजन करने में व्यस्त थे। जॉर्ज सोरोस, जिसका एक ही एजेंडा है कि भारत के जनतंत्र को खत्म करना, उसके बेटे की शादी में राहुल गांधी पार्टी का आनंद लेते हैं। इसीलिए, राहुल गांधी से देशभक्ति की उम्मीद करना बेईमानी है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा उनकी सीख और कांग्रेस की परंपरा को दर्शाती है। कांग्रेस ने हमेशा अपने कार्यकर्ताओं के साथ कुछ ऐसा ही व्यवहार किया है और खड़गे की भाषा उसी मानसिकता को दर्शाती है।

पटना में आयोजित रोजगार मेले में मारपीट पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति यह है कि वह सिर्फ लालू परिवार की चाटुकारिता तक ही सीमित हो गई है। यह लोग अपनी गाड़ी में तेजस्वी यादव के पीए को बिठाते हैं, लेकिन जब पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को ट्रक में बिठाने की बारी आती है तो उन्हें उतार दिया जाता है। कांग्रेस के लोग लालू परिवार के लोगों को मंच पर जगह देते हैं। यह दिखाता है कि बिहार में इनका कोई वजूद नहीं है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 July 2025 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story