राजनीति: राहुल गांधी को संघ के राष्ट्रवाद के बारे में कुछ नहीं पता आरपी सिंह

राहुल गांधी को संघ के राष्ट्रवाद के बारे में कुछ नहीं पता  आरपी सिंह
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरएसएस और सीपीआई(एम) में भावना की कमी को लेकर दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे आरएसएस के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं।

नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरएसएस और सीपीआई(एम) में भावना की कमी को लेकर दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे आरएसएस के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं।

राहुल गांधी के आरएसएस-सीपीएआई(एम) वाले बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "मैं मानता हूं कि वे आरएसएस के बारे में ज्यादा नहीं जानते, लेकिन अगर वे कभी संघ की शाखा में जाते तो उन्हें समझ आता कि संघ राष्ट्रवाद की बात कैसे करता है। हालांकि, उनके दादा, दादी और परनाना लेफ्ट के साथी रहे हैं। उनका अलायंस भी लेफ्ट के साथ है, अब इसका जवाब तो लेफ्ट वालों को देना होगा।"

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे के खिलाफ हुई ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाए। प्रियंका गांधी के आरोपों पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, "सच्चाई यह है कि रॉबर्ट वाड्रा का मामला पूरी तरह स्पष्ट है। सभी जानते हैं कि उन्होंने डीएलएफ से पैसे लिए, उस पैसे से जमीन खरीदी, जमीन का उपयोग बदला, और फिर उसी जमीन को (जो करीब 7-7.5 करोड़ रुपए में खरीदी गई थी) 58 करोड़ रुपए में बेचकर 50 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया। यह केवल इसलिए संभव हुआ क्योंकि वह सत्ता में थे और उन्होंने हरियाणा सरकार की मदद से उस शक्ति का दुरुपयोग किया।"

उन्होंने आगे कहा, "ऐसा ही एक मामला भूपेश बघेल के बेटे का है। आबकारी विभाग की नजरों से बचकर शराब बेच रहे थे और ये करीब दो हजार करोड़ से अधिक का मामला है, इसलिए उन्हें जो भी कहना है, वो कोर्ट में कहें। प्रियंका गांधी वाड्रा के कहने से कुछ होने वाला नहीं है, उनके भाई और पति दोनों बेल पर बाहर हैं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 July 2025 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story