राजनीति: यूपीएससी की तर्ज पर ही प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा प्रशांत किशोर

यूपीएससी की तर्ज पर ही प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा  प्रशांत किशोर
जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रविवार को कहा कि संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी करने वाले जो अभ्यर्थी अभी तक सफल नहीं हो सके हैं, वो हमसे संपर्क करें। जनसुराज से जुड़कर उनका सपना साकार होगा।

बेतिया, 20 जुलाई (आईएएनएस)। जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रविवार को कहा कि संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी करने वाले जो अभ्यर्थी अभी तक सफल नहीं हो सके हैं, वो हमसे संपर्क करें। जनसुराज से जुड़कर उनका सपना साकार होगा।

बेतिया सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा, "जन सुराज कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है। यह यूपीएससी और बीपीएससी की तर्ज पर बनाई गई पार्टी है, जहां पर नेताओं को अपनी काबिलियत की परीक्षा देनी पड़ेगी और परीक्षा पास होने पर उनका सांसद, विधायक, मुखिया, जिला पार्षद और वार्ड पार्षद के रूप में चयन होगा।"

प्रशांत किशोर ने कहा कि उनकी पार्टी में किसे टिकट मिलेगा और किसे नहीं, यह उनकी काबिलियत पर निर्भर करता है। जनसुराज एक विचारधारा से लैस पार्टी है, जो काबिलियत के आधार पर टिकट का बंटवारा करेगी। यूपीएससी की तर्ज पर जिस तरह से लाखों युवा परीक्षा देते हैं, जो काबिल होते हैं, कलेक्टर-एसपी बनते हैं और उनका सिलेक्शन होता है, ठीक उसी तरह बीपीएससी में भी जो युवा काबिल होते हैं, वो परीक्षा पास कर अधिकारी बनते हैं। ठीक उसी तरह से जनसुराज है, जिसमें युवाओं की काबिलियत देखी जा रही है। प्रत्याशियों को परखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कितने प्रत्याशी विधानसभा चुनाव लड़ने योग्य हैं, कितने वार्ड पार्षद लड़ने वाले हैं, कितने मुखिया बनने वाले हैं, कितने जिला पार्षद बनने वाले हैं। इन सभी को पार्टी चिन्हित कर रही है और उन्हें वैसे ही जगह पर काबिलियत के अनुसार चुनाव लड़ाया जाएगा ताकि बेहतर समाज का निर्माण हो सके। यहां यूपीएससी की तर्ज पर ही प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा। आज तक भारत में ऐसी कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है, जिसमें नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए यूपीएससी की तर्ज पर परीक्षा में पास करना पड़ा हो। जो फेल होंगे, उन्हें सबसे निचले पद पर वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ना होगा।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 July 2025 9:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story