क्रिकेट: जेसन रॉय वो खिलाड़ी जो वनडे में इंग्लैंड का सफलतम बल्लेबाज बनने से चूक गया

जेसन रॉय  वो खिलाड़ी जो वनडे में इंग्लैंड का सफलतम बल्लेबाज बनने से चूक गया
इंग्लैंड क्रिकेट टीम में पिछले दस साल में बड़ा बदलाव हुआ है। इस दौरान इंग्लैंड ने वनडे और टी20 का विश्व कप भी जीता। इस बदलाव की वजह रही बल्लेबाजी। पूर्व में एक टेस्ट टीम के रूप में चर्चित इंग्लैंड में पिछले 10 सालों में विस्फोटक बल्लेबाजों की एक फौज आई, जिसने उनके क्रिकेट पूरी तरह बदल दिया। इन बल्लेबाजों में एक नाम जेसन रॉय का भी है।

नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम में पिछले दस साल में बड़ा बदलाव हुआ है। इस दौरान इंग्लैंड ने वनडे और टी20 का विश्व कप भी जीता। इस बदलाव की वजह रही बल्लेबाजी। पूर्व में एक टेस्ट टीम के रूप में चर्चित इंग्लैंड में पिछले 10 सालों में विस्फोटक बल्लेबाजों की एक फौज आई, जिसने उनके क्रिकेट पूरी तरह बदल दिया। इन बल्लेबाजों में एक नाम जेसन रॉय का भी है।

जेसन रॉय एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता साबित कर चुके हैं। लेकिन, इयोन मोर्गन की कप्तानी में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी को उसकी क्षमता के मुताबिक मौका नहीं मिला। जेसन कभी इंजरी की वजह से बाहर हुए तो कभी उन्हें किसी दूसरे खिलाड़ी की वजह से ड्रॉप कर दिया गया। रॉय ने अपने करियर में कुछ मौकों पर तूफानी बल्लेबाजी को फिर से परिभाषित किया। एक समय लगता था कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं। हालांकि फॉर्म में निरंतरता की कमी और लगातार मौके न मिलना उनके करियर के लिए झटका था।

रॉय ऐसे समय इंग्लिश टीम से अंदर-बाहर होते रहे जब अंग्रेज बल्लेबाज सफेद गेंद क्रिकेट को हमेशा के लिए बदलने वाला गेम खेल रहे थे। इस दौर में इंग्लैंड के पास एक से एक शानदार बल्लेबाज आए। रॉय के पास भी गजब की हिटिंग काबिलियत रही। करीब 40 की औसत और 100 से ऊपर का स्ट्राइक रेट बताता है कि रॉय किसी भी मायने में टॉप वनडे बल्लेबाज से कमतर नहीं थे। लगातार प्रदर्शन और मौके उनको इंग्लैंड के सबसे प्रोलिफिक वनडे बल्लेबाजों की लिस्ट में खड़ा कर सकते थे।

इसके बावजूद, लगभग ढाई साल पहले अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले रॉय वनडे में शतक लगाने के मामले में इंग्लैंड के लिए रूट और मॉर्गन के बाद तीसरे सफल बल्लेबाज हैं। रूट ने 18, मॉर्गन ने 13 और रॉय ने 12 शतक लगाए हैं। वहीं,सर्वाधिक वनडे रनों के मामले में रॉय 10वें नंबर पर हैं।

जेसन रॉय ने 5 टेस्ट में 1 अर्धशतक लगाते हुए 187, 116 वनडे में 12 शतक और 21 अर्धशतक लगाते हुए 4,271 और 64 टी20 में 8 अर्धशतक लगाते हुए 1522 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे रॉय की टी20 लीग में बड़ी मांग है। वह ओपनर के रूप में दुनियाभर की टी20 लीग में खेलते हैं। आईपीएल में भी वह 21 मैच में 614 रन बना चुके हैं।

वहीं लीग क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय टी20 को मिलाकर सर्वाधिक रन बनाने वालों में वह 17वें नंबर पर हैं। 2008 से 2025 के बीच 403 मैचों में 6 शतक और 68 अर्धशतक लगाते हुए वह 10, 348 रन बना चुके हैं।

1990 को जन्मे रॉय 21 जुलाई को 35 साल के हो चुके हैं। इंग्लैंड की जर्सी में भविष्य में दिखेंगे या नहीं, ये समय बताएगा। लेकिन लीग क्रिकेट में उनकी धुआंधार बल्लेबाजी अभी लंबे समय तक देखने को मिलेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 July 2025 9:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story