राजनीति: रक्षा के क्षेत्र में भारत की वैश्विक साख, राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर एकजुटता जरूरी बिप्लब कुमार देब

नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)। 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजियों का दौर जारी है। विपक्ष इस मुद्दे पर पीएम मोदी के बयान की मांग कर रहा है। वहीं, भाजपा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को देश के सैनिकों का गौरव बताया है।
भाजपा सांसद बिप्लब कुमार देब ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि हमें अपनी सेना की ताकत पर गर्व है। हमने पाकिस्तान की नापाक हरकतों का जवाब दिया और हमारी सेना किसी भी तरह की आतंकी घटनाओं का जवाब देने में सक्षम है।
उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि रक्षा के क्षेत्र में दुनिया ने भारत की ताकत को देखा है। हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन अगर कोई हमारे लोगों पर हमला करता है, तो हम चुप नहीं रहेंगे। हमने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध का ऐलान नहीं किया। पाकिस्तान ने जो पहलगाम में किया, उसका जवाब हमारी सेना ने दिया। मेरा मानना है कि राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर सभी को एक साथ खड़ा होना चाहिए। हमें एकजुट होकर लड़ना होगा।
भाजपा सांसद अरुण गोविल ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाने का काम किया है। हमारी सेना ने जो कदम उठाया, वो वाकई सराहनीय है। जो कुछ भी हुआ, वह बहुत सकारात्मक कदम था। इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, वह कम है।
अरुण गोविल ने सीएम योगी के कांवड़ वाले बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सीएम योगी कांवड़ को लेकर जो कह रहे है, वो बिल्कुल सही कह रहे हैं। इस विषय पर सवाल उठाने की कोई जरूरत नहीं है। मेरा मानना है कि पूरी कांवड़ यात्रा बहुत अच्छे से चल रही है, प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहतरीन है और सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। हमें उम्मीद है कि ये यात्रा बहुत सुचारू रूप से पूरी होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 July 2025 7:15 PM IST