राजनीति: रांची गंभीर आर्थिक संकट में फंसी एचईसी, महीनों से बकाया वेतन के लिए कर्मियों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

रांची, 21 जुलाई (आईएएनएस)। रांची की धरती पर 15 नवंबर, 1963 को जब देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (एचईसी) को राष्ट्र को समर्पित किया था, तब इसे मदर ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज कहा गया। इस सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने देश की औद्योगिक आत्मनिर्भरता का सपना साकार किया। कोयला, इस्पात, रक्षा, अंतरिक्ष और खनन क्षेत्र में एचईसी की मशीनें और तकनीक देश की रीढ़ बनीं। लेकिन कभी औद्योगिक स्वाभिमान का प्रतीक रही यह कंपनी आज गंभीर आर्थिक संकट में फंसी है।
हालत यह है कि कर्मचारियों को महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे तंग आकर उन्हें सोमवार को सड़क पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करना पड़ा। कई महीनों से वेतन और भत्ते न मिलने से नाराज कर्मियों ने प्रबंधन और सरकार की चुप्पी पर विरोध जताया। कर्मचारियों ने कहा कि वे गंभीर आर्थिक संकट में फंसे हैं। भविष्य निधि (पीएफ) और कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) जैसी सुविधाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। फीस जमा न करने के कारण उनके बच्चों को स्कूल से निकाला जा रहा है। इसके बावजूद प्रबंधन वेतन भुगतान की दिशा में पहल नहीं कर रहा।
प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने बताया कि उन्होंने पहले कई बार शांतिपूर्ण धरना दिया। ज्ञापन सौंपे और अधिकारियों से गुहार भी लगाई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब मजबूरी में उन्हें अर्धनग्न होकर सड़क पर उतरना पड़ा है। कर्मियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे आमरण अनशन करेंगे। राजधानी में जुलूस भी निकालेंगे। प्रदर्शन के दौरान कर्मियों ने जमकर नारेबाजी की और कहा कि अब धैर्य टूट रहा है।
हाल में एचईसी के पुनरुद्धार के लिए दिल्ली में केंद्रीय संसदीय समिति की बैठक हुई थी। इस दौरान एचईसी को आर्थिक मदद देकर पुनरुद्धार करने की सहमति बनी थी। इसके तहत कंपनी की मशीनों के आधुनिकीकरण और कर्मचारियों को नियमित वेतन देने पर चर्चा हुई थी।
--आईएएनएस
एसएनसी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 July 2025 9:34 PM IST