राष्ट्रीय: लोजपा ने दिल्ली पुलिस से चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की

लोजपा ने दिल्ली पुलिस से चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने दिल्ली पुलिस से केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने का औपचारिक अनुरोध किया है। पार्टी ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। इस मामले को लेकर पुलिस आयुक्त से भी मुलाकात की गई है।

नई दिल्‍ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने दिल्ली पुलिस से केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने का औपचारिक अनुरोध किया है। पार्टी ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। इस मामले को लेकर पुलिस आयुक्त से भी मुलाकात की गई है।

लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एके बाजपेयी ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को धमकी दी जा रही है। इसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ता और नेता चिंतित रहते हैं। हम लोगों ने गृह मंत्री से इसकी शिकायत की। हम लोगों ने चिराग पासवान को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की है। गृह मंत्रालय ने कमिश्नर दिल्ली पुलिस को इसे फॉरवर्ड किया।

उन्होंने कहा कि हम सब कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मीटिंग की और सब विस्‍तार से बताया। हम लोगों ने उनको एक प्रेजेंटेशन दिया है, जो सिक्योरिटी थ्रेट मिला था। चिराग पासवान को धमकियां मिलती रही हैं। कमिश्नर ने शीघ्र ही समाधान करने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि उभरते हुए युवा नेता की जान को खतरा है। वह कैबिनेट मंत्री हैं, इसलिए केंद्र सरकार को सावधानीपूर्वक इस पर जल्‍द फैसला करना चाहिए, यही हमारी मांग है।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। समस्तीपुर पुलिस ने आरोपी को बेगूसराय के तेघरा से गिरफ्तार किया है। सक्रिय राजनीति में आने से पहले चिराग बॉलीवुड के एक्टर भी रह चुके हैं।

सिनेमा जगत से करियर की शुरुआत करने वाले चिराग पासवान इस वक्त अपने पिता रामविलास पासवान की राजनीतिक विरासत संभाल रहे हैं। चिराग पासवान ने लोकसभा चुनाव में हाजीपुर सीट से जीत हासिल की थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 July 2025 11:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story