राष्ट्रीय: यूपी नौ पीएसएस अधिकारियों के तबादले, अरविंद मिश्रा बने अपर सूचना निदेशक

यूपी नौ पीएसएस अधिकारियों के तबादले, अरविंद मिश्रा बने अपर सूचना निदेशक
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को एक बार फिर कई अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिसमें नौ पीसीएस अधिकारियों को इधर-उधर किया गया।

लखनऊ, 22 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को एक बार फिर कई अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिसमें नौ पीसीएस अधिकारियों को इधर-उधर किया गया।

यूपी सरकार द्वारा मंगलवार को जारी सूची के अनुसार फर्रुखाबाद के मुख्य विकास अधिकारी अरविंद मिश्रा को सूचना विभाग का अपर निदेशक बनाया गया है। वहीं, बाल विकास पुष्टाहार में उपसचिव की भूमिका में रही गरिमा स्वरूप को विशेष कार्य अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग नियुक्त किया गया है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के उप सचिव के पद पर कार्यरत विनोद कुमार गौड़ को फर्रुखाबाद का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। अभी तक प्रतीक्षारत डॉ. अलका वर्मा को निदेशक (प्रशासन) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा पद पर नियुक्त किया गया है। गौरव रंजन श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के उप सचिव पद पर नियुक्ति दी गई है। अपर जिलाधिकारी लखनऊ पूर्वी को अमित कुमार को बहराइच का अपर जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं अपर जिलाधिकारी औरैया के महेंद्र पाल सिंह को अपर जिलाधिकारी (नगर पूर्वी) लखनऊ बनाया गया है।

इसी तरह उपनिदेशक मंडी परिषद अविनाश चंद्र मौर्य को अपर जिलाधिकारी औरैया बनाया गया है। वहीं, नरेंद्र सिंह को उपनिदेशक मंडी परिषद लखनऊ बनाया गया है। वह अभी तक मुरादाबाद के उपजिलाधिकारी के पद पर नियुक्त थे।

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में एक बार पीएसएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इसके पहले मई में एडीएम समेत 11 पीसीएस अफसरों को फेरबदल किया गया था। इसमें आठ एडीएम, तीन अपर नगर आयुक्त, चार एसडीएम, एक नगर मजिस्ट्रेट और दो विकास प्राधिकरण में सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं। उसके पहले बड़ी संख्या में पुलिस अफसरों के भी तबादले हुए थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 July 2025 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story