क्रिकेट: प्रियांश आर्य आईपीएल में शतक जड़ने वाला 'अनकैप्ड' खिलाड़ी, जिसे इंटरनेशनल लेवल पर मौके की तलाश

प्रियांश आर्य  आईपीएल में शतक जड़ने वाला अनकैप्ड खिलाड़ी, जिसे इंटरनेशनल लेवल पर मौके की तलाश
अगर एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए, तो दिग्गज खिलाड़ियों के साथ लिस्ट में प्रियांश आर्य का नाम भी आता है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दिल्ली प्रीमियर लीग-2024 (डीपीएल) में यह कारनामा किया था।

नई दिल्ली, 22 जुलाई (आईएएनएस)। अगर एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए, तो दिग्गज खिलाड़ियों के साथ लिस्ट में प्रियांश आर्य का नाम भी आता है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दिल्ली प्रीमियर लीग-2024 (डीपीएल) में यह कारनामा किया था।

प्रियांश आर्य ने डीपीएल के उद्घाटन सीजन में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से खेलते हुए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के स्पिनर मनन भारद्वाज के खिलाफ पारी के 12वें ओवर में छह छक्के लगाए थे।

इस पारी के दौरान बतौर कप्तान प्रियांश आर्य ने महज 40 गेंदों में शतक पूरा कर दिया। उन्होंने 50 गेंदों में 10 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 120 रन की पारी खेली थी। इस दौरान आयुष बडोनी के साथ दूसरे विकेट के लिए 286 रन की साझेदारी की।

कप्तान की इस शानदार पारी के दम पर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 308 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद मुकाबला 112 रन से अपने नाम कर लिया।

प्रियांश आर्य, डीपीएल के पहले सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 10 मुकाबलों 67.56 की औसत के साथ 608 रन बनाए, जिसमें 43 छक्के और 49 चौके शामिल थे। इस सीजन उन्होंने दो शतक और चार अर्धशतक लगाए।

सैयद मुश्ताक मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में प्रियांश आर्य ने शतक जमाया। प्रियांश ने नौ पारियों में 176.63 की स्ट्राइक के साथ 325 रन बनाए। वह दिल्ली के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

डीपीएल में शानदार प्रदर्शन के चलते प्रियांश आर्य को इंडियन प्रीमियर लीग-2025 (आईपीएल) में पंजाब किंग्स ने 3.8 करोड़ रुपये में अपने साथ शामिल किया।

आईपीएल के अपने डेब्यू मैच में ही प्रियांश ने 23 गेंदों में 47 रन की पारी खेल दी। इसके बाद उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ 42 गेंदों में 9 छक्के और सात चौकों की मदद से 103 रन बनाते हुए तहलका मचा दिया।

अपने पहले ही आईपीएल सीजन प्रियांश ने 17 मुकाबलों में 27.94 की औसत के साथ 475 रन बनाए, जिसमें एक शतक दो अर्धशतक भी शामिल थे। इस दौरान उनके बल्ले से 25 छक्के और 55 चौके निकले।

डीपीएल इतिहास में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज प्रियांश आर्य दूसरे सीजन भी इस लीग में अपनी धाक जमाने को तैयार हैं। आईपीएल में शतक जमा चुके इस अनकैप्ड खिलाड़ी से देश को काफी उम्मीद हैं। 24 वर्षीय प्रियांश घरेलू क्रिकेट में अगर अपनी निरंतरता जारी रखते हैं, तो जल्द टीम इंडिया में भी उन्हें मौका मिल सकता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 July 2025 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story