धर्म: गुजरात सोमनाथ मंदिर में सावन के भक्तों की उमड़ी भीड़, प्रशासन ने किए विशेष इंतजाम
सोमनाथ, 25 जुलाई (आईएएनएस)। गुजरात के विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर में शुक्रवार को सावन मास के शुभारंभ पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। देश के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालुओं ने भगवान सोमनाथ के दर्शन कर सावन के पवित्र महीने की शुरुआत की।
सोमनाथ मंदिर परिसर शुक्रवार सुबह से ही भक्ति और उत्साह से सराबोर रहा। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए। दर्शन को सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई, साथ ही सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष उपाय किए गए।
सोमनाथ ट्रस्ट के मैनेजर विजय सिंह चावड़ा ने कहा, "आज से सावन मास की शुरुआत हुई है। सोमनाथ मंदिर में स्थित भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे खोला गया। सावन मास में हर सोमवार को सुबह चार बजे मंदिर दर्शन के लिए खोला जाएगा। सावन के पहले दिन से ही भक्तों का उत्साह देखने लायक है। हमने सभी श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं, ताकि उन्हें दर्शन में किसी तरह की परेशानी न हो।"
श्रद्धालुओं ने सावन मास के पहले दिन पर सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने पर खुशी जाहिर की। महिला श्रद्धालु ने कहा कि सावन मास का आज पहला दिन है और मंदिर में दर्शन कर हमें काफी खुशी हुई है। यहां का माहौल बहुत ही भक्तिमय है। मंदिर प्रशासन के इंतजाम भी सराहनीय हैं।
एक अन्य श्रद्धालु ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "सोमनाथ मंदिर में दर्शन करके मन को सुकून मिला। हमने यही प्रार्थना की है कि भोले बाबा अपने भक्तों पर कृपा बनाए रखें। शिव भक्तों से अपील है कि वह मांस और मदिरा से दूर रहें।"
मंदिर के पुजारी ने बताया कि देश के अलग-अलग राज्यों में सावन मास की शुरुआत अलग-अलग तारीखों पर होती है। पूर्णिमा को मानने वाले लोगों का श्रावण मास 15 दिन पहले शुरू होता है और अमावस्या को मानने वाले लोगों के लिए श्रावण मास आज से शुरू हुआ है।
सोमनाथ मंदिर में सावन के दौरान भक्तों का यह उत्साह पूरे महीने जारी रहने की उम्मीद है। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सहयोग और नियमों का पालन करने की अपील की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 July 2025 9:25 AM IST