अंतरराष्ट्रीय: रूसी विमान दुर्घटना पर चीनी राष्ट्रपति ने पुतिन को संवेदना संदेश भेजा

बीजिंग, 25 जुलाई (आईएएनएस)। 24 जुलाई को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमूर ओब्लास्ट में हुए रूसी यात्री विमान दुर्घटना में हुई भारी जनहानि पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को संवेदना संदेश भेजा।
अपने संदेश में, शी चिनफिंग ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "चीनी सरकार और जनता की ओर से मैं पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और उनके परिवारों के प्रति सदिच्छा पूर्ण सहानुभूति व्यक्त करना चाहता हूं।"
रूसी बचाव एजेंसियों और मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, रूस की अंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित एक एएन-24 यात्री विमान 24 जुलाई को टिंडा के बाहरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। रूस टुडे समाचार एजेंसी ने पुष्टि की है कि विमान में सवार सभी 43 यात्रियों और 6 चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई है।
रूस के खाबरोवस्क स्थित चीनी महावाणिज्य दूतावास के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान में एक चीनी नागरिक भी सवार था।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 July 2025 5:25 PM IST