राष्ट्रीय: राष्ट्रपति मुर्मु ने कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे किए, कई पहलों की शुरुआत

राष्ट्रपति मुर्मु ने कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे किए, कई पहलों की शुरुआत
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शुक्रवार को (25 जुलाई 2025) अपने कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण कर लिए। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रपति भवन और प्रेसीडेंट्स एस्टेट में शुरू की गई कई महत्वपूर्ण जनहितकारी पहलों की जानकारी साझा की।

नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शुक्रवार को (25 जुलाई 2025) अपने कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण कर लिए। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रपति भवन और प्रेसीडेंट्स एस्टेट में शुरू की गई कई महत्वपूर्ण जनहितकारी पहलों की जानकारी साझा की।

इन पहलों का उद्देश्य दिव्यांगजनों की सुविधा, डिजिटल सुलभता, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक सहभागिता को सशक्त बनाना है।

तीसरे वर्ष की प्रमुख उपलब्धियों में राष्ट्रपति भवन को दिव्यांगजनों के लिए पूर्ण रूप से अनुकूल बनाना शामिल है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान की 50 अनुशंसाओं के आधार पर अब राष्ट्रपति भवन, अमृत उद्यान और संग्रहालय दिव्यांगजनों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर पुनः डिज़ाइन किए गए हैं।

इसके अतिरिक्त, राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइटें अब 22 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध हैं, जिससे देश के विविध भाषाई समुदायों को आसानी से जानकारी प्राप्त हो सके।

राष्ट्रपति मुर्मु ने प्रेसीडेंट्स एस्टेट में आगंतुकों और निवासियों के लिए कई नई सुविधाओं का उद्घाटन भी किया है, जिनमें आगंतुक सुविधा केंद्र, राष्ट्रपति निलयम, हैदराबाद में निलयम निकुंज, मशोबरा स्थित राष्ट्रपति निवास में कैफेटेरिया, स्मृति चिह्न दुकान (सोविनियर शॉप), स्वागत कक्ष और पुनर्निर्मित जिम शामिल हैं।

उन्होंने "ई-उपहार सीजन 2" की भी शुरुआत की, जिसमें 250 से अधिक उपहारों की ऑनलाइन नीलामी की जा रही है। इससे प्राप्त आय बच्चों के कल्याण से जुड़ी पहलों के लिए दान की जाएगी।

राष्ट्रपति भवन को मार्च 2027 तक नेट ज़ीरो बनाने की दिशा में भी कई ठोस कदम उठाए गए हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि बीते तीन वर्षों में ऐसे कार्य और निर्णय लिए गए जिनसे राष्ट्रपति भवन और आम नागरिकों के बीच जुड़ाव बढ़ा है।

उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि अब दिव्यांगजनों के लिए राष्ट्रपति भवन और उससे जुड़े परिसर अधिक सुलभ हो गए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में और भी अनेक नई पहलें की जाएंगी, जो देश के नागरिकों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय रूप से जोड़ेंगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 July 2025 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story