राष्ट्रीय: मध्य प्रदेश बुरहानपुर के बिरोदा में स्कूली बच्चों ने निकाली स्वच्छता रैली, प्लास्टिक मुक्त गांव का संकल्प

बुरहानपुर, 25 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत मिशन' से प्रेरित होकर बुरहानपुर जिले की बिरोदा ग्राम पंचायत ने एक क्रांतिकारी पहल की शुरुआत की है। गांव के सरपंच, सचिव, उपसरपंच और सभी जनप्रतिनिधियों ने मिलकर संकल्प लिया है कि बिरोदा को प्लास्टिक मुक्त किया जाएगा।
गांव को प्लास्टिक मुक्त करने के उद्देश्य को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पंचायत की टीम घर-घर जाकर ग्रामीणों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में समझा रही है। उन्हें बताया जा रहा है कि प्लास्टिक न केवल पर्यावरण को प्रदूषित करता है, बल्कि यह जमीन, जल और हवा के माध्यम से हमारी सेहत को भी गंभीर रूप से प्रभावित करता है। ग्राम पंचायत के इस अभियान को स्कूली छात्र-छात्राएं भी आगे बढ़ा रहे हैं। विद्यार्थी गांव में जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को प्लास्टिक मुक्त अभियान के बारे में जागरूक कर रहे हैं।
इस अभियान को ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। लोग स्वेच्छा से प्लास्टिक का उपयोग बंद कर रहे हैं और कपड़े, जूट व अन्य प्राकृतिक विकल्पों को अपना रहे हैं। बिरोदा की यह मुहिम अब एक जन आंदोलन का रूप ले रही है। अभियान के लगातार जारी रहने पर यह गांव आने वाले समय में प्रदेश ही नहीं, देशभर में स्वच्छता और जागरूकता की मिसाल बन सकता है।
रैली में शामिल हुए छात्र-छात्रा काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने नागरिकों को स्वच्छता और गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जागरूक किया।
स्कूल टीचर संदीप चौधरी ने आईएएनएस को बताया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान चलाया है। इसी के अंतर्गत बिरोदा ग्राम में रैली का आयोजन किया गया। रैली में कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जो लोगों को प्लास्टिक मुक्त ग्राम बनाने के लिए जागरूक कर रहे हैं।"
एक अन्य ने बताया, "केंद्र के स्वच्छता अभियान से प्रभावित होकर हम बिरोदा को प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छता में नंबर वन लाने का प्रयास कर रहे हैं। पहले लोगों की नजरों में बिरोदा गांव पिछड़ा हुआ था, लेकिन अब हम गांव को आगे ले जाने में जुट गए हैं। पूरी टीम इसको लेकर एक्टिव है। घरों से सुबह-शाम कचरे का उठान हो रहा है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 July 2025 10:44 PM IST