राजनीति: कांग्रेस को स्वतंत्र होकर अकेले चुनाव लड़ना चाहिए जीतन राम मांझी

कांग्रेस को स्वतंत्र होकर अकेले चुनाव लड़ना चाहिए  जीतन राम मांझी
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के कांग्रेस के कार्यकाल में जातीय जनगणना नहीं कराए जाने को लेकर गलती मानने को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि जो गलती मान ले, उसे माफी दी जाना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस को स्वतंत्र होकर अकेले चुनाव लड़ने की भी सलाह दी।

पटना, 26 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के कांग्रेस के कार्यकाल में जातीय जनगणना नहीं कराए जाने को लेकर गलती मानने को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि जो गलती मान ले, उसे माफी दी जाना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस को स्वतंत्र होकर अकेले चुनाव लड़ने की भी सलाह दी।

पटना में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि महागठबंधन में जितने दल हैं, वे लोग एससी के प्रति सही रवैया नहीं रख रहे हैं। अगर ऐसे लोगों के साथ कांग्रेस है, तो यह सही नहीं है। कांग्रेस को भले एक सीट नहीं मिले, लेकिन कांग्रेस को स्वतंत्र होकर अकेले चुनाव लड़ना चाहिए। हो सकता है एक-दो बार उन्हें नुकसान हो, लेकिन बाद में बिहार की जनता उन्हें आगे बढ़ाएगी।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन के अन्य दलों जहां रहेंगे, दलित और अति पिछड़े उनके खिलाफ जाएंगे। कांग्रेस अगर अच्छा करना चाहती है, तो उसे इंडी गठबंधन को छोड़ देना चाहिए।

उन्होंने पत्रकार पेंशन की राशि बढ़ाए जाने को लेकर प्रसन्नता जताते हुए इसे अच्छा कदम बताया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पहले ही यह निर्णय लिया था, उसे आज आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरा कर दिया। यह बड़ी खुशी की बात है। बिहार में अपराध को लेकर सहयोगी दल के नेता चिराग पासवान द्वारा सवाल उठाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि चिराग पासवान को मौजूदा एनडीए सरकार के ऊपर कोई टिप्पणी करने से पहले 2005 के पहले के दौर का अध्ययन कर लेना चाहिए। 2005 के पहले अपराधी अपराध करने के बाद सीएम हाउस में जाकर समझौता कर लिया करते थे।

उन्होंने कहा, "मुझे इस बात की खुशी है कि मैं एक ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जो अपराध और अपराधियों के साथ कोई समझौता नहीं करती। अपराधी भले ही घटना को अंजाम दें, लेकिन वे सलाखों के पीछे भी जाते हैं।"

मांझी ने कहा कि चिराग जो बातें कह रहे हैं, वह एनडीए के सहयोगी होने के नाते उचित नहीं है। उन्हें अपनी बात एनडीए की बैठक में रखनी चाहिए। सीट शेयरिंग को लेकर इस तरह का दबाव बनाना सही नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनडीए में जिसकी जितनी ताकत होगी, उतनी सीट उसे मिल जाएगी। उनकी पार्टी की तरफ से सीट बंटवारे को लेकर कोई डिमांड नहीं है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 July 2025 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story