राजनीति: 'इंडिया' ब्लॉक बार-बार सामाजिक समानता और न्याय की बात कर रहा सपा सांसद उत्कर्ष वर्मा

इंडिया ब्लॉक बार-बार सामाजिक समानता और न्याय की बात कर रहा  सपा सांसद उत्कर्ष वर्मा
समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं लोकसभा सांसद अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी पूरे प्रदेश में आरक्षण दिवस को संविधान-मानस्तंभ स्थापना दिवस के रूप में मना रही है। इसी के तहत यूपी के बहराइच में आयोजित एक कार्यक्रम में सपा सांसद उत्कर्ष वर्मा ने भाजपा सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला।

बहराइच, 26 जुलाई (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं लोकसभा सांसद अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी पूरे प्रदेश में आरक्षण दिवस को संविधान-मानस्तंभ स्थापना दिवस के रूप में मना रही है। इसी के तहत यूपी के बहराइच में आयोजित एक कार्यक्रम में सपा सांसद उत्कर्ष वर्मा ने भाजपा सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला।

सपा सांसद उत्कर्ष वर्मा बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए।

उन्होंने कांग्रेस नेता उदित राज के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने ओबीसी समाज को लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के रास्ते पर चलने को कहा था।

सपा सांसद ने कहा, "उदित राज ने बिल्कुल सही कहा है। 'इंडिया' ब्लॉक बार-बार सामाजिक समानता और सामाजिक न्याय की बात कर रहा है। हमें भीमराव अंबेडकर के बताए गए रास्ते पर ही चलना होगा।"

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के राहुल गांधी पर पिछड़ों का शोषण करने वाले बयान और राजनीतिक कटाक्ष पर सपा सांसद ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा, "भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के खिलाफ जितनी भी पार्टियां संविधान को बचाने के साथ-साथ शोषित और वंचितों के लिए लड़ाई लड़ रही हैं, वो सभी सम्मान के लायक हैं। ऐसे में मायावती के बयान का कोई मतलब नहीं।"

सपा के पीडीए की राजनीति और ब्राह्मणों के वोट की आवश्यकता को लेकर पूछे गए सवाल पर सपा सांसद ने कहा, "पीडीए के साथ-साथ समाज में जो भी शोषित, वंचित और पीड़ित वर्ग के लोग हैं, वे सभी समाजवादी पार्टी के साथ हैं। पार्टी ऐसे सभी लोगों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ने को तैयार है।"

उल्लेखनीय है कि इससे पहले कांग्रेस नेता उदित राज ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तुलना डॉ. भीमराव अंबेडकर से की थी। उन्होंने कहा कि अगर ओबीसी समाज 'भागीदारी न्याय सम्मेलन' में राहुल गांधी की कही बातों को सुन ले तो वे उनके लिए दूसरा अंबेडकर साबित होंगे। ओबीसी समाज को राहुल गांधी के बयानों का समर्थन करना चाहिए। उनके विचार दूरदर्शी हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 July 2025 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story