राजनीति: मेरा मोबाइल हमेशा ऑन रहता है दत्तात्रय विठोबा भरणे

पुणे, 26 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार को अहिल्यादेवी होल्कर का त्रिशताब्दी जयंती उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर राज्य के खेल और युवा कल्याण मंत्री दत्तात्रय विठोबा भरणे उपस्थित रहे।
मीडिया से बात करते हुए दत्तात्रय विठोबा भरणे ने कहा, "पुणे में यह जयंती उत्सव बड़े उत्साह से मनाया गया। महाराष्ट्र के हर जिले से धनगर समाज के कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस अवसर पर राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार से मिलना और समाज की समस्याओं को उनके सामने रखने के लिए धनगर समाज के कार्यकर्ता मौजूद थे। अजित पवार अगर प्रयास करेंगे तो हमारी समस्याओं का समाधान जल्द होगा।
कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह विषय राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री अजित पवार से संबंधित है। हमारे जैसे छोटे कार्यकर्ताओं को इस पर कोई बयान नहीं देना चाहिए। इस पर वरिष्ठ नेता निर्णय लेंगे।"
माणिकराव कोकाटे विधानसभा में कुछ दिन पूर्व अपने मोबाइल पर रमी गेम खेलते दिखे थे। इस घटना के बाद माणिकराव विवादों में हैं।
भरणे ने कहा कि हमारे किसी भी नेता को टारगेट नहीं किया जा रहा। मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री मिलकर राज्य को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शुक्रवार को राज्य के विकास के लिए जरूरी कई योजनाओं को स्वीकृति के लिए दिल्ली में थे।
लाडकी बहीण योजना पर खेल मंत्री ने कहा, "पिछले दो-तीन महीनों में स्थिति धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है। राज्य सरकार की जो योजनाएं रुकी थीं, जनता को जो आश्वासन दिए गए थे, वो सभी कार्य फिर से शुरू हो रहे हैं। ‘लाडकी बहीण योजना’ हमारी सरकार की है, हम कभी भी किसी योजना के लिए फंड की कमी नहीं आने देंगे।"
उन्होंने मंत्रालय में बदलाव की चर्चा पर कहा कि मैं इस पद से संतुष्ट हूं। बेवजह इस पर चर्चा करना उचित नहीं है।
रोहित पवार ने कहा है कि टैपिंग के डर से मंत्री अपना मोबाइल नॉट रिचेबल रखते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि मेरा मोबाइल हमेशा ऑन रहता है। अगर रोहित पवार कभी कॉल करते हैं, तो उन्हें मेरा मोबाइल ऑन ही मिलेगा। इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहूंगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 July 2025 8:49 PM IST