राजनीति: आनंद दुबे ने कहा, ठाकरे मतलब मुंबई और मुंबई मतलब ठाकरे

आनंद दुबे ने कहा, ठाकरे मतलब मुंबई और मुंबई मतलब ठाकरे
शिवसेना-यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर 13 साल बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे 'मातोश्री' पहुंचे। इसको लेकर सियासत तेज हो गई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि एक भाई का जन्‍मदिन हो, दूसरा न आए, ऐसा होता नहीं है। ठाकरे ब्रांड हैं, ठाकरे मतलब मुंबई और मुंबई मतलब ठाकरे।

मुंबई, 27 जुलाई (आईएएनएस)। शिवसेना-यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर 13 साल बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे 'मातोश्री' पहुंचे। इसको लेकर सियासत तेज हो गई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि एक भाई का जन्‍मदिन हो, दूसरा न आए, ऐसा होता नहीं है। ठाकरे ब्रांड हैं, ठाकरे मतलब मुंबई और मुंबई मतलब ठाकरे।

प्रवक्ता आनंद दुबे ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि यह केवल एक पारिवारिक मुलाकात थी, इसके पीछे किसी प्रकार की राजनीतिक अटकलें लगाना अनुचित है। कभी-कभी हमारी राजनीतिक मजबूरियां होती हैं, हमारे मंच अलग होते हैं। जब बात मराठी मानुष और महाराष्ट्र की अस्मिता की हो तो एक मंच पर आना स्‍वाभाविक प्रक्रिया है। कोई भी राजनीति हमारे देश, प्रदेश और समाज से बड़ी नहीं है। हमारी सरकार गिरा दी गई, पार्टी और नाम तक चुरा ली गई, लेकिन जनता के दिल से विश्‍वास कैसे चुराओगे। जब भी ठाकरे परिवार में कोई कार्यक्रम होता है तो सब एकत्रित होते हैं। दोनों ही बाला साहेब ठाकरे की गोद में पले-बढ़े नेता हैं तो क्‍यों नहीं मिलेंगे। इस माहौल को देखकर कुछ लोगों को परेशानी हो रही है।

एनसीपी (सपा) नेता एकनाथ खडसे के दामाद को पुणे रेव पार्टी में हिरासत में लिए जाने पर आनंद दुबे ने कहा कि पुलिस मामले की जांच करेगी, यह कानून और व्यवस्था का मुद्दा है। हालांकि, रेव पार्टी गलत है, लोगों को मादक पदार्थ का सेवन करवाना गलत है। अगर उसमें किसी नेता का दामाद या पुत्र पकड़ा जाता है तो उस नेता की गलती नहीं होती है। आरोपी को गिरफ्तार करना चाहिए। इस गंभीर विषय पर हमें राजनीति नहीं करनी चाहिए। दोषी का किसी जाति या धर्म से कोई मतलब नहीं होता है।

उन्‍होंने आगे कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। सीडीएस का कहना है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी जारी है, जो चीज जारी है, उस पर हमें नहीं बोलना चाह‍िए। हमें भारतीय सेना पर विश्‍वास है, पाकिस्‍तान को करारा जवाब देने में सेना सक्षम है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 July 2025 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story