राजनीति: चिराग पासवान जनता के हक में आवाज उठाते रहे हैं संजय निरुपम

मुंबई, 27 जुलाई (आईएएनएस)। एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति (रामविलास) पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। इसको लेकर सियासत तेज हो गई है। इस पर शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने कहा कि चिराग पासवान बिहार की जनता के हक में निरंतर अपनी आवाज उठाते रहते हैं।
शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि यह कहना गलत है कि सवाल उठाना नहीं चाहिए। समाज में कहीं भी अगर कुछ गलत हो रहा है तो उसे बोलने का साहस और मंच होना चाहिए। मैं चिराग पासवान को बधाई देना चाहता हूं कि वह बिहार की जनता के हक में निरंतर अपनी आवाज उठाते रहते हैं। वह सिर्फ मीडिया में ही नहीं, बल्कि अपने गठबंधन के मंच पर भी बेबाकी से अपनी बात रखते हैं। ऐसी स्पष्ट और जनहित की राजनीति की आज सख्त जरूरत है। ऐसे में अगर प्रदेश की जनता असुरक्षित है तो उनकी चिंता सरकार करेगी।
वहीं, संजय निरुपम ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम निश्चित रूप से एक अनोखी और जानकारीपूर्ण पहल है। किसी देश का प्रधानमंत्री अपने नागरिकों से रेडियो के माध्यम से नियमित संवाद करे, यह अत्यंत सराहनीय कार्य है। मैं प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं कि उन्होंने बिना किसी रुकावट के लगातार यह संवाद कायम रखा। वे देश के आम लोगों की उपलब्धियों, सामाजिक कार्यों और प्रेरणादायक घटनाओं को उजागर करते हैं। ‘मन की बात’ अब सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भारतीय इतिहास का अभिन्न हिस्सा बन गया है। यह जनसंवाद का उत्कृष्ट उदाहरण है।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। 124वें एपिसोड में पीएम ने कई प्रमुख बातों का उल्लेख किया। उन्होंने भारत की उपलब्धियों के बारे में बात की। देश और समाज के विकास में लोगों के योगदान को भी सराहा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 July 2025 9:01 PM IST