राजनीति: कृष्णा हेगड़े ने भागवत के बयान का किया समर्थन, कहा- भारत डरने वाला नहीं, मुकाबला करने वाला देश

कृष्णा हेगड़े ने भागवत के बयान का किया समर्थन, कहा- भारत डरने वाला नहीं, मुकाबला करने वाला देश
शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्‍होंने कहा कि 'हमें फिर से सोने की चिड़िया नहीं बल्कि शेर बनना है।' हेगड़े ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना।

मुंबई, 28 जुलाई (आईएएनएस)। शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्‍होंने कहा कि 'हमें फिर से सोने की चिड़िया नहीं बल्कि शेर बनना है।' हेगड़े ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना।

शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कहा कि मोहन भागवत ने बिल्कुल सही कहा है कि आज भारत 'शेर' भी है और 'सोने की चिड़िया' भी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना और वैश्विक आर्थिक केंद्र बन चुका है। पाकिस्तान को बालाकोट, कारगिल और ऑपरेशन सिंदूर जैसी कार्रवाई से करारा जवाब दिया गया है। अब भारत डरने वाला नहीं, बल्कि मुकाबला करने वाला देश है। मोदी के नेतृत्व, कूटनीति और विदेश नीति से विश्व के नेता प्रभावित हैं। भारत अब सुपरपावर बन चुका है, और यह सब पीएम मोदी के कार्यकाल में संभव हुआ।

एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम में 'ऑपरेशन सिंदूर' को शामिल करने को कृष्णा हेगड़े ने एक सराहनीय कदम बताया है। उन्‍होंने कहा कि बच्चों को स्कूल में भारतीय सेना की वीरता की जानकारी मिलेगी। बालाकोट, ऑपरेशन सिंदूर और कारगिल जैसी ऐतिहासिक जीत हमारे गौरवशाली सैन्य इतिहास का हिस्सा हैं। जैसे हम महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी, सुभाष चंद्र बोस और सरदार पटेल का इतिहास पढ़ते हैं, वैसे ही मोदी और वाजपेयी के कार्यकाल की सैन्य उपलब्धियां भी इतिहास में दर्ज होनी चाहिए। आने वाली पीढ़ियों को भारत की वीरता, पराक्रम और गौरवशाली परंपरा का ज्ञान होना आवश्यक है।

एनसीपी (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले ने महाराष्‍ट्र सरकार की 'लाडकी बहिन योजना' में भ्रष्‍टाचार का आरोप लगाया है। इस पर शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कहा कि सुप्रिया सुले ने गंभीर आरोप लगाए हैं, सरकार इसकी गहन जांच कर रही है। यदि कोई दोषी पाया गया तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिन 14 हजार पुरुषों ने महिला योजना का लाभ लिया है, उनसे राशि वसूल की जाएगी। यदि वे पैसा नहीं लौटाते तो सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। जांच के बाद ही तय होगा कि आरोप सही हैं या नहीं। पुलिस और प्रशासन जांच में जुटे हैं।

संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा को लेकर उन्‍होंने कहा कि संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर लंबी बहस होगी। हम उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस और विपक्षी दल भारतीय सेना, वायुसेना और सेना की सफलता पर सकारात्मक टिप्पणी करें। लेकिन दुर्भाग्य से कांग्रेस नेताओं ने ऑपरेशन से पहले, दौरान और बाद में पाकिस्तान के पक्ष में बयान दिए, जिससे अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को समर्थन मिला। अब उन्हें गलती नहीं दोहरानी चाहिए।

बिहार में एसआईआर की प्रक्रिया पर भी कृष्णा हेगड़े ने बयान दिया है। वोटर लिस्ट रजिस्ट्रेशन में लगभग 90 प्रतिशत नागरिकों ने भाग लिया है। चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को निर्देश दिया है कि जिनका नाम लिस्ट में नहीं है, वे जानकारी दे सकते हैं। मृत व्यक्तियों के नाम हटाने हेतु भी फॉर्म भर सकते हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा अभियान है, जिसमें करीब 7.90 करोड़ लोगों का डाटा जुड़ा है। सभी दलों ने इसमें सहयोग किया है, चाहे वे सत्ताधारी हों या विपक्षी। चुनाव आयोग को इस ऐतिहासिक प्रयास के लिए बधाई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 July 2025 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story