फ़ुटबॉल: हैप्पी बर्थडे फुटबॉल के साथ 'फिटनेस आइकन' भी हैं सेहनाज सिंह

नई दिल्ली, 28 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय फुटबॉलर सेहनाज सिंह आई-लीग और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। 29 जुलाई 1993 को चंडीगढ़ में जन्मे इस मिडफील्डर ने सिर्फ अपनी फुटबॉल जर्नी से ही नहीं, बल्कि फिटनेस से भी सभी को प्रभावित किया है। उनके मोटिवेशनल कोट्स फैंस को प्रेरित करते हैं।
मोहन बागान, मुंबई एफसी, और दिल्ली डायनामोज जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके सेहनाज सिंह ने अंडर-19 स्तर पर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 31 अक्टूबर 2011 को एएफसी अंडर-19 कप क्वालीफायर में तुर्कमेनिस्तान अंडर-19 के खिलाफ की थी।
सेहनाज 2013 आई लीग सेकेंड डिवीजन में मुंबई टाइगर्स का हिस्सा थे। उन्होंने 15 जनवरी 2014 को फेडरेशन कप में मुंबई के लिए डेब्यू किया। 20 जून 2014 को उन्होंने मोहन बागान के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर लिया।
जुलाई 2015 में सेहनाज को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के लिए दिल्ली डायनामोज टीम में शामिल किया गया। सितंबर 2021 में वह दो साल के करार पर 'नॉर्थईस्ट यूनाइटेड' में शामिल हुए।
भारतीय फुटबॉल टीम के तत्कालीन मैनेजर स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन ने ओमान और गुआम के खिलाफ 2018 वर्ल्ड कप ग्रुप स्टेज गेम्स के लिए सेहनाज को बुलाया था।
उन्होंने 11 जून 2015 को बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में घरेलू मैदान पर 2018 विश्व कप क्वालीफायर के ग्रुप डी गेम में ओमान के खिलाफ नेशनल टीम में डेब्यू किया।
सेहनाज सिंह में जीत की भूख है, जो उनकी सोशल पोस्ट से जाहिर होता है। सेहनाज सिंह का मानना है कि प्रेरणा ही आपको आगे बढ़ने में मदद करती है। जब तक कोई आपको बुरी तरह चोट नहीं पहुंचाता, तब तक आपको अपने अंदर की शक्ति का एहसास नहीं होगा।
'जिंदगी एक सफर है, मंजिल नहीं' का मंत्र देने वाले सेहनाज सिंह खुद पर और अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखने में यकीन रखते हैं। बहाने बनाने के बजाय खुद को मजबूत बनाने पर फोकस करते हैं। उनका मानना है कि जिसने भी अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, उसे कभी पछतावा नहीं होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 July 2025 8:10 PM IST