अंतरराष्ट्रीय: शी चिनफिंग ने विश्व युवा शांति सम्मेलन को पत्र भेजा

बीजिंग, 29 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मंगलवार को विश्व युवा शांति सम्मेलन को एक पत्र भेजा।
शी चिनफिंग ने पत्र में बताया कि इस वर्ष चीनी जनता के जापानी अतिक्रमण विरोधी युद्ध और विश्व फासिस्ट विरोधी युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ है।
80 साल पहले, चीनी लोगों ने दुनिया के लोगों के साथ मिलकर एक कठिन और खूनी लड़ाई लड़ी थी, फासीवाद को पूरी तरह से पराजित किया था और कड़ी मेहनत से शांति हासिल की।
शी चिनफिंग ने इस बात पर जोर दिया कि शांति का भविष्य युवाओं पर निर्भर है। आशा है कि सभी देशों के युवा मित्र इस सम्मेलन को विचारों के आदान-प्रदान, आपसी समझ बढ़ाने और मित्रता बनाने के अवसर के रूप में लेंगे। साथ मिलकर, वे शांति की अवधारणा की वकालत करेंगे और शांतिपूर्ण विकास को बढ़ावा देंगे, मानव जाति के साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में अपनी बुद्धि और शक्ति का योगदान देंगे।
बता दें कि विश्व फासीवाद-विरोधी युद्ध की विजय और संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर विश्व युवा शांति सम्मेलन मंगलवार को पेइचिंग में आयोजित किया गया। पांच महाद्वीपों के 130 से अधिक देशों के युवा प्रतिनिधियों, चीन में अध्ययनरत अंतर्राष्ट्रीय छात्रों और चीन के सभी जगतों के युवाओं समेत 3,000 से अधिक लोगों ने सम्मेलन में भाग लिया। "शांति के लिए एक साथ रहें" विषय पर यह सम्मेलन "एक मुख्य स्थल+कई थीम कार्यक्रम" प्रारूप में आयोजित हुआ।
सम्मेलन के दौरान "विश्व युवा शांति पहल" जारी होगी, जो विश्व शांति एवं विकास के लिए युवाओं के बीच आम सहमति बनाती है और युवाओं का योगदान देती है।
यह पहल युवाओं से विश्व शांति के रक्षक, सभ्यताओं के बीच पारस्परिक सीखने के अग्रदूत, सहयोग व समान जीत के पैरोकार, जलवायु परिवर्तन से निपटने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी बढ़ाने के प्रवर्तक बनने का आह्वान करती है। यह दुनिया भर के युवाओं से शांति की रक्षा, विकास को बढ़ावा देने और साझा भविष्य के निर्माण के लिए एकजुट होने का आह्वान करती है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 July 2025 6:11 PM IST