राजनीति: मुंबई गृह राज्य मंत्री योगेश कदम के खिलाफ अनिल परब ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपा सबूत

मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की सियासत में उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस के करीब आने की चर्चा है। इसी बीच शिवसेना (यूबीटी) के नेता और पूर्व मंत्री अनिल परब ने शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम के खिलाफ कुछ सबूत मुख्यमंत्री को सौंपे हैं और उनका इस्तीफा मांगा है।
मीडिया से बात करते हुए अनिल परब ने कहा कि महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री की मां के नाम पर एक डांस बार चल रहा था। डांस बार पर 31 मई 2025 को जो कार्रवाई हुई। उस कार्रवाई में 22 बार बालाएं, 22 ग्राहक और पांच स्टाफ को हिरासत में लिया गया था। मुख्यमंत्री ने इससे संबंधित सबूत मांगे थे। मैंने 31 मई 2025 को हुई रेड से संबंधित कागजात उन्हें सौंप दिए।
उन्होंने कहा कि डांस बार पर 10 अगस्त 2023, 28 मई 2023 को भी रेड हुई थी। इसकी एफआईआर कॉपी भी मैंने मुख्यमंत्री को सौंपी है। योगेश कदम के साथ सचिन पाटिल नाम का एक आदमी है, जो अनुबंध पर ड्राइवर के रूप में बहाल हुआ है, वह इंस्पेक्टर की ड्रेस पहनकर रोड पर वसूली करता है। उसकी भी वीडियो फुटेज, ड्रेस, फोटोज मुख्यमंत्री को दिए हैं।
अनिल परब ने कहा कि मैंने जब यह मुद्दा उठाया था, उस समय मुख्यमंत्री ने मुझसे सबूत मांगे थे। मैंने अब सबूत दे दिए हैं। उन्होंने जांच का आश्वासन दिया है। मैंने जो भी सबूत दिए हैं, वो पुख्ता हैं। अगर कार्रवाई नहीं होती है, तो इससे मुख्यमंत्री की इमेज भी खराब होगी और हम यह सोचने पर मजबूर होंगे कि क्या ऐसे कार्यों को मुख्यमंत्री का समर्थन है। मैंने गृह राज्यमंत्री का इस्तीफा मांगा है।
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने योगेश कदम का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि योगेश कदम मेहनती कार्यकर्ता हैं। इस्तीफे की मांग करना गलत है। डाकू किसी को चोर नहीं कह सकता। योगेश कदम को चिंता करने की जरूरत नहीं है, पूरी शिवसेना और मैं खुद उनके साथ खड़े हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 July 2025 11:37 PM IST