राजनीति: बिहार महागठबंधन के घटक दलों की बैठक शुरू, चुनावी तैयारी को लेकर चर्चा

पटना, 30 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। इसे लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी रणनीतियां बनाने में जुट गई हैं।
इस बीच, बुधवार को महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम कहते हैं कि इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की बैठक में आगे की रणनीतियों पर चर्चा होगी। हम लोग सारे मुद्दों पर बात करेंगे। सीट शेयरिंग को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
उन्होंने दावे के साथ कहा कि महागठबंधन मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी के 'हम' के साथ आने पर कहा कि डरे, सहमे लोग हमारे मजबूत सहयोगी को साथ आने का ऑफर देते रहते हैं, लेकिन कहीं कोई बात नहीं है। कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने कहा कि बैठक में सभी विषयों पर चर्चा होगी। कांग्रेस की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि सभी दलों की अपनी मांग होती है। मिलजुलकर हम लोग सभी बातों पर चर्चा करेंगे।
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के घटक दलों की बैठक बराबर हो रही है। चुनावी गतिविधियों को लेकर इस बैठक में चर्चा होगी। आगे कैसे बढ़ेंगे, उस पर भी निर्णय होगा। सीट बंटवारे सहित आगे की रणनीतियों पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर यह निर्णय है कि गठबंधन 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जो भी उम्मीदवार जिस सिंबल से लड़ेगा, सभी दल के कार्यकर्ता उसके लिए काम करेंगे।
राजद के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मुकेश सहनी के ऑफर को लेकर कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। सभी लोग एकजुट हैं। उल्लेखनीय है कि इंडिया गठबंधन की इस बैठक में कई विषयों को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है। घटक दलों की कई बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन अब तक मुख्यमंत्री के उम्मीदवार को लेकर घोषणा नहीं की गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 July 2025 3:17 PM IST