राजनीति: मुकेश सहनी की घोषणा पर बोले मंगनी लाल मंडल, 'महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई'

पटना, 30 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। मुकेश सहनी ने 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया। इस पर राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने बयान दिया है।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अभी कोई बातचीत या चर्चा नहीं हुई है। ये उड़ती हुई खबर है, इस पर कोई बयान नहीं दिया जा सकता है।
उन्होंने बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर कहा कि राज्य में लोगों से वोट का अधिकार छीना जा रहा है। 10 तारीख से पदयात्रा होगी और पदयात्रा पूरे बिहार में होगी। राहुल गांधी भी इस पदयात्रा में हिस्सा लेंगे।
बता दें कि पिछले दिनों विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा था कि बिहार में विकासशील इंसान पार्टी 2025 में 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शेष सभी सीटों पर हमारे सहयोगी दलों के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।
मुकेश सहनी की इस घोषणा से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इसके बाद इंडिया गठबंधन के घटक दल राजद ने साफ कर दिया कि सीट बंटवारे पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 July 2025 9:04 PM IST