राजनीति: आतंकी हमारे देश में कैसे आए और किसकी गलती थी आनंद दुबे
मुंबई, 30 जुलाई (आईएएनएस)। शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने 'ऑपरेशन सिंदूर' और पीओके जैसे मुद्दों पर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए।
आनंद दुबे ने कहा कि पीएम मोदी ने दावा किया कि किसी विदेशी नेता ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में दखल नहीं दिया, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने 25 बार मध्यस्थता की बात स्वीकार की है। ट्रंप ने पोस्ट और वीडियो मैसेज में यह कहा है। फिर पीएम क्यों उनका नाम नहीं ले रहे? क्या मजबूरी है?
उन्होंने कहा, "देश में भाजपा और एनडीए का शासन है, तो सवाल हम उनसे पूछेंगे। हमने विशेष सत्र की मांग की थी, लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया। मानसून सत्र के पहले हफ्ते बेकार गए और दूसरे हफ्ते में सोमवार-मंगलवार को बहस हुई। पीएम ने मंगलवार शाम दो घंटे का भाषण दिया, लेकिन सच क्यों नहीं बताया? 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बहस हो गई, लेकिन यह दुखद और संवेदनशील मुद्दा है। जनता यह जानना चाहती है कि आतंकी हमारे देश में कैसे आए और किसकी गलती थी।"
उन्होंने कहा कि वे हर भाषण में 75 साल पुरानी बातें दोहराते हैं। 11 साल से सत्ता में हैं। लेकिन, पीओके नहीं ला पाए। नेहरू ने औद्योगिकीकरण और किसानों के लिए काम किया, जबकि उनके पास संसाधन नहीं थे। इंदिरा ने 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े किए, लेकिन आप क्रिकेट खेलने जाते हैं।"
बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार भाजपा के रंग में रंग गए हैं। अकाली दल और शिवसेना को ठगा, अब आपकी बारी है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 July 2025 9:45 PM IST