साउथर्न सिनेमा: 'किंगडम' की रश्मिका मंदाना ने खुलकर की तारीफ, विजय देवरकोंडा ने भी दिया जवाब

मुंबई, 31 जुलाई (आईएएनएस)। साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'किंगडम' गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे हिंदी में 'साम्राज्य' नाम दिया गया है। फिल्म को दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। इसके मुख्य अभिनेता विजय देवरकोंडा की परफॉर्मेंस की भी सराहना हो रही है। इस बीच फैंस का ध्यान एक और खास चीज ने अपनी ओर खींचा और वह है रश्मिका मंदाना का विजय के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट।
रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''मुझे पता है कि 'किंगडम' आपके लिए और आपके चाहने वालों के लिए कितनी मायने रखती है।''
इसके साथ उन्होंने हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए मनम कोट्टिनम, विजय देवरकोंडा और 'किंगडम' लिखा। विजय ने भी इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'मनम कोट्टिनम।'
दोनों के बीच की ये छोटी सी चर्चा फैंस को काफी पसंद आई।
यह पहली बार नहीं है, जब रश्मिका ने विजय का इस तरह समर्थन किया हो। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के वक्त भी उन्होंने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर सराहना की थी। फिल्म के ट्रेलर को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था, "वाह! क्या ट्रेलर है! गजब! इस शानदार ट्रेलर को देखने के बाद 4 दिन और इंतजार करना पड़ रहा है। ये तो नाइंसाफी है! विजय देवरकोंडा, मैं हमेशा कहती हूं कि आप अलग हो! मैं चाहती हूं कि मैं अपना अभिनय इतना अच्छा कर लूं कि आपके अभिनय के 50% तक पहुंच सकूं।"
न सिर्फ रश्मिका, बल्कि कई साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों ने भी 'किंगडम' की तारीफ की। विजय ने इस प्यार के जवाब में पोस्ट करते हुए कहा था, 'काश मैं आप सभी को बता पाता कि इस वक्त क्या महसूस कर रहा हूं।'
'किंगडम' का निर्देशन गौतम तिन्ननुरी ने किया है। इसमें विजय देवरकोंडा एक सीक्रेट मिशन पर निकले भारतीय जासूस 'सूरी' का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में सत्यदेव और भाग्यश्री बोरसे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
फिल्म 31 जुलाई को तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 July 2025 7:25 PM IST