राष्ट्रीय: नोएडा में ऑपरेशन तलाश शुरू, फर्जी सिम कार्ड और साइबर अपराधों पर लगेगी लगाम

नोएडा में ऑपरेशन तलाश शुरू, फर्जी सिम कार्ड और साइबर अपराधों पर लगेगी लगाम
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा साइबर और आर्थिक अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से “ऑपरेशन तलाश” नामक एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान 25 अगस्त तक चलेगा।

नोएडा, 1 अगस्त (आईएएनएस)। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा साइबर और आर्थिक अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से “ऑपरेशन तलाश” नामक एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान 25 अगस्त तक चलेगा।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र के पर्यवेक्षण में यह अभियान जिले भर में सघन रूप से संचालित किया जा रहा है। इस विशेष ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य फर्जी व प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्डों के जरिये होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाना है। सिम कार्ड वितरकों, विक्रेताओं, दुकानों और ग्राहकों के प्वाइंट ऑफ सेल का व्यापक भौतिक सत्यापन कर ऐसे तत्वों की पहचान की जा रही है जो फर्जीवाड़े और अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं।

पुलिस द्वारा इस दौरान भारत सरकार और दूरसंचार विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है, जिनमें ई-केवाईसी की अनिवार्यता, एक व्यक्ति के लिए सीमित सिम कार्ड, सिम ट्रांसफर प्रक्रिया और पुराने सिम कार्डों का दोबारा सत्यापन प्रमुख हैं। गौतमबुद्धनगर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी दुकान, विक्रेता या व्यक्ति को अनधिकृत रूप से कार्यरत या फर्जी गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

"ऑपरेशन तलाश" के जरिए न केवल अपराधियों की पहचान की जा रही है, बल्कि आम नागरिकों की डिजिटल सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया जा रहा है। फर्जी सिम कार्डों का उपयोग आजकल बैंकिंग फ्रॉड और साइबर ठगी जैसे अपराधों में किया जा रहा है, जिससे आम लोग भारी नुकसान झेल रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने जनता से भी अपील की है कि वे केवल अधिकृत विक्रेताओं से ही सिम कार्ड खरीदें और सिम लेते समय वैध दस्तावेज उपलब्ध कराएं। साथ ही यदि किसी भी दुकान या व्यक्ति द्वारा संदिग्ध गतिविधि देखी जाए, तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Aug 2025 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story