संस्कृति: मनोज तिवारी ने कांवड़ यात्रा में भजनों से बांधा समां, सुईया पहाड़ पर कांवड़ियों संग झूमे

सुल्तानगंज, 1 अगस्त (आईएएनएस)। नई दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार गायक मनोज तिवारी शुक्रवार देर रात सुल्तानगंज से कांवड़ लेकर आज शुक्रवार की देर रात सुईया पहाड़ पहुंचे।
कंधे पर कांवड़ लिए तिवारी ने महाकवि योगेश फाउंडेशन के कांवड़ शिविर में विश्राम किया, जहां उन्होंने बिना कांवड़ उतारे ही भजनों की मधुर प्रस्तुति दी।
उनकी आवाज में भक्ति रस बरसने लगा, जिससे कांवड़ मार्ग पर मौजूद हजारों कांवड़ियों के कदम थम गए और वे भक्ति भजनों पर झूम उठे।
सुल्तानगंज से अपनी कांवड़ यात्रा शुरू करने वाले मनोज तिवारी ने सुईया पहाड़ पहुंचकर कांवड़ियों के बीच उत्साह का संचार किया। उन्होंने कहा, "अभी 15 किलोमीटर की यात्रा और बाकी है। भोले की कृपा से यह यात्रा पूरी होगी।"
उनके इस समर्पण और भक्ति भाव को देखकर कांवड़ियों में जोश और बढ़ गया। जैसे ही मनोज तिवारी ने माइक थामा, 'बोल बम' और 'हर हर महादेव' के जयकारों के बीच उनके भजनों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।
महाकवि योगेश फाउंडेशन सहित अन्य कांवड़ शिविरों के प्रतिनिधियों ने मनोज तिवारी का भव्य स्वागत किया। 'हर हर बम बम' के नारों से कांवड़ मार्ग गूंज उठा। मनोज तिवारी ने अपनी सुरीली आवाज में भगवान शिव के भजन सुनाए, जिसे सुनकर कांवड़िए मंत्रमुग्ध हो गए।
सुईया पहाड़ पर भक्ति का माहौल रहा, जहां कांवड़िए मनोज तिवारी के भजनों पर थिरकते नजर आए। कई यात्रियों ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं और उनके भक्ति भाव की सराहना की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Aug 2025 11:54 PM IST