राष्ट्रीय: विहिप इंद्रप्रस्थ प्रांत ने सौंपा हिंदू मांग पत्र, सीएम रेखा गुप्ता ने सकारात्मक कदम उठाने का दिया भरोसा

नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद (विहिप), इंद्रप्रस्थ प्रांत की एक प्रतिनिधि टोली ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से भेंट की और उन्हें 2025 को लेकर एक विस्तृत हिंदू मांग पत्र सौंपा।
यह मांग पत्र राजधानी दिल्ली में सनातन संस्कृति, धार्मिक स्वतंत्रता, सामाजिक समरसता, गौसंरक्षण तथा हिंदू समाज से जुड़ी अनेक ज्वलंत समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इन मुद्दों पर यथासंभव सकारात्मक कदम उठाएगी।
मांग पत्र में मुख्य रूप से दिल्ली के प्राचीन मंदिरों की सुरक्षा और पुनर्संरचना, गौसंरक्षण के लिए स्थायी गौशालाओं की स्थापना, धार्मिक स्थलों पर हिंदू आस्थाओं का सम्मान, स्कूलों में वैदिक संस्कृति आधारित नैतिक शिक्षा और अवैध धर्मांतरण पर प्रभावी नियंत्रण जैसी मांगें शामिल हैं।
यह प्रयास है कि दिल्ली, जो भारत की राजधानी है, वहां हिंदू समाज की भावनाओं का सम्मान हो और सनातन संस्कृति का गौरव सुरक्षित रखा जाए। प्रतिनिधि मंडल में प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना, प्रांत संगठन मंत्री सुबोध, प्रांत मंत्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता, विशेष संपर्क प्रमुख रवि कुमार, प्रांत टोली सदस्य संदीप राठी और प्रांत प्रचार प्रमुख प्रणव गोस्वामी उपस्थित रहे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Aug 2025 6:31 PM IST