राजनीति: राहुल गांधी का अदालत और चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं केसी त्यागी

राहुल गांधी का अदालत और चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं  केसी त्यागी
जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को न तो देश की अदालतों पर भरोसा है और न ही चुनाव प्रक्रिया पर। यही कारण है कि वह बार-बार चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं।

नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को न तो देश की अदालतों पर भरोसा है और न ही चुनाव प्रक्रिया पर। यही कारण है कि वह बार-बार चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं।

केसी त्यागी ने राहुल गांधी के हालिया बयानों को भ्रामक और नकारात्मक करार देते हुए कहा कि वह 'एक्स्ट्रा-कॉन्स्टिट्यूशनल फ्रेमवर्क' के तहत काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी न तो चुनाव आयोग में विश्वास रखते हैं, न ही अदालतों में और न ही स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया में।"

केसी त्यागी ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि जांच एजेंसियां स्वतंत्र रूप से काम कर रही हैं और यह कोई नई बात नहीं है। जांच एजेंसियों और अदालतों को स्वतंत्र रूप से बिना किसी राजनीतिक हस्तक्षेप और दवाब के काम करने देना चाहिए।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली पर दिए गए बयान पर जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि अरुण जेटली के बेटे ने पहले ही प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि किसान आंदोलन से जुड़ी बातचीत अरुण जेटली के निधन के बाद शुरू हुई थी। इसलिए राहुल गांधी का बयान तथ्यात्मक रूप से गलत है।

उन्होंने आगे कहा कि पहलगाम की घटना के बाद कुछ राजनीतिक दलों और नेताओं ने जिस तरह का नकारात्मक रवैया दिखाया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण और खेदजनक है। भारत के सैनिकों, उनकी वीरता या उनके साहस पर कोई सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए।

प्रज्वल रेवन्ना मामले में उन्होंने कहा कि मैं ऐसे सभी अदालती फैसलों का स्वागत करता हूं, जिसके साथ एक नारी की सम्मान जुड़ा हो।

वहीं राजद नेता तेजस्वी ने दावा किया था कि उनका नाम मतदाता सूची से हटाया गया है। जिसको लेकर केसी त्यागी ने कहा कि तेजस्वी यादव के दावे को चुनाव आयोग ने पहले ही नकार दिया है। आयोग ने स्पष्ट किया कि तेजस्वी का नाम मतदाता सूची में 440वें स्थान पर मौजूद है। इस तरह के आधारहीन आरोप लगाना गलत है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Aug 2025 10:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story