राष्ट्रीय: पीएम किसान सम्मान योजना अन्नदाताओं के प्रति सच्ची प्रतिबद्धता है प्रतापराव जाधव

बुलढाणा/मुजफ्फरनगर, 2 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। इस दौरान उन्होंने देश की जनता को संबोधित किया। महाराष्ट्र के बुलढाणा में केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है। इस अन्नदाता की मदद हो, इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान योजना शुरू की। यह योजना किसानों के प्रति सच्ची प्रतिबद्धता है। पीएम किसान सम्मान योजना कोई आर्थिक योजना नहीं, बल्कि देश के अन्नदाताओं की मेहनत का सम्मान है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम किसान योजना के माध्यम से किसानों को जरूरत के समय आर्थिक सहायता मिलती है। इस राशि का उपयोग कृषि में आवश्यक बीज की खरीद के लिए किया जाता है। यह किसानों के लिए एक लाभकारी योजना है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, केंद्र सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाएं भी शुरू की हैं। उन्होंने किसानों से योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने की अपील की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
वहीं, उत्तर प्रदेश में सभी जिलों और ब्लॉक स्तर पर बड़े पैमाने पर प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस मनाया गया। मुजफ्फरनगर के पुरकाजी ब्लॉक में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार किसानों के बीच पहुंचे।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। इस किस्त से देश के किसानों को आर्थिक संबल मिलता है। हम सबने लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री के भाषण को सुना। प्रधानमंत्री ने किसानों से जुड़ी बहुत सारी योजनाओं की जानकारी दी। पीएम ने किसान सम्मान निधि, किसान फसल बीमा योजना, धन-धान्य योजना जैसी किसान लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Aug 2025 10:28 PM IST