राजनीति: तेजस्वी के दावे पर हर्षवर्धन सिंह का तंज, राजद नेताओं की झूठ बोलने की पुरानी आदत

तेजस्वी के दावे पर हर्षवर्धन सिंह का तंज, राजद नेताओं की झूठ बोलने की पुरानी आदत
राजद नेता तेजस्वी यादव के दावे पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि उनकी यह पुरानी आदत है, वे हमेशा झूठ बोलते हैं।

नई दिल्‍ली, 2 अगस्‍त (आईएएनएस)। राजद नेता तेजस्वी यादव के दावे पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि उनकी यह पुरानी आदत है, वे हमेशा झूठ बोलते हैं।

हर्षवर्धन सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि तेजस्वी यादव जो झूठ बोलते हैं, अंततः पकड़े जाते हैं। ऐसा झूठ बोलें, जो पकड़ में न आए तो भी समझ आता है। एक छोटी सी चीज को हाईलाइट करना और जनता की भावनाओं को अपने पक्ष में करना, कुछ ही दिन में पकड़ा जाता है। तेजस्‍वी यादव परिपक्‍व हो रहे हैं। लेकिन, ऐसे बयान से प्रतीत होता है कि उनके परिपक्‍व होने में अभी समय लगेगा। ऐसे में वह जनता के विश्‍वास को भी खो देंगे।

बिहार में एसआईआर के अपडेट होने पर करीब 65 लाख लोगों के नाम कटने को लेकर उन्‍होंने कहा कि आप अगर चुनाव आयोग में दस्‍तावेज नहीं देंगे, अपने नाम कटने के प्रति आपको तैयार रहना चाहिए। बीएलए हर पार्टी के हैं, अगर एक भी गलत नाम कटेगा तो हंगामा हो जाता है। वहां कागज सब्मिट करना चाहिए। चुनाव आयोग ने एक माह का समय दिया है, अगर किसी का कागज छूट गया है, वह जाएं और सब्मिट करें, जिसकी मौत हो गई है, उसके नाम पर अगर वोट ले रहे हैं तो यह गलत बात है। अगर कोई दूसरे राज्‍य में चला गया है और वहां उसका नाम मतदाता सूची में हो और यहां भी नाम हो तो ऐसे लोगों का नाम सूची से हटना चाहिए, यही काम आयोग ने किया है।

उन्होंने राहुल गांधी के 'एटम बम' वाले दावे को लेकर कहा कि राहुल गांधी के पास हमेशा पाकिस्तान की तरह एटम बम रहता है और यह हमेशा राहुल गांधी के ही पास मिलेगा। राहुल के पास फुस्‍सी बम है, इनके पास कोई बात नहीं है। यह सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिए ऐसा करते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Aug 2025 10:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story